भारतीय इंटेलिजेंस ने राजस्थान में बड़ी कार्यवाही करते हुए पाकिस्तानी जासूस संदीप कुमार को गिरफ्तार किया हैं।
संदीप कुमार पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए काम करता था तथा भारतीय सेना की गोपनीय जानकारी सीमा पार भेजता था।
संदीप कुमार राजस्थान के झुंझुनूं में इंडेन गैस एजेंसी का संचालक हैं तथा उसकी एजेंसी आर्मी कैंप के ही बाहर हैं इसलिए अक्सर वह गैस सप्लाई के बहाने आर्मी कैंप में आता जाता रहता था।
इंटेलिजेंस का कहना हैं कि संदीप कुमार काफी समय से राजस्थान इंटेलिजेंस और मिलिट्री इंटेलिजेंस के निशाने पर था। उस पर दोनों एजेंसी लगातार निगाह रख रहीं थीं।
इंटेलिजेंस का शक जैसे ही मज़बूत हुआ तथा उसके खिलाफ सबूत मिले तो 12 सितंबर को इंटेलीजेंस ने उसको गिरफ्तार कर लिया तथा पूछताछ के लिए जयपुर लाया गया।
पकिस्तान को भारतीय सेना की खुफिया जानकारी देने के बदले में संदीप कुमार को पैसा भी मिलता था उसके खाते में मिले पैसे की भी वह पुख्ता जानकारी नही दे सका हैं।