Journo Mirror
भारत राजनीति

जुनैद-नासिर केस में राजस्थान सरकार की लापरवाही को देखते हुए डॉक्टर मेराज हुसैन ने कांग्रेस पार्टी से दिया इस्तीफा

हरियाणा के भिवानी में नासिर और जुनैद की हत्या कर गाड़ी समेत शव जलाने के मामले में कांग्रेस पार्टी के नर्म रुख से नाराज़ कांग्रेस नेता डॉक्टर मेराज हुसैन ने राजस्थान के भरतपुर में पीड़ित परिवार से मिलने के बाद पार्टी से इस्तीफा दे दिया।

डॉक्टर मेराज हुसैन का कहना हैं कि, जुनैद और नासिर के परिवार से मुलाक़ात हुई वह बहुत घबराए हुए थे, यह वक्त पीड़ित परिवार के साथ खड़े रहने का हैं।

राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार ने जितनी तत्परता कन्हैया लाल के मामले में दिखाई वह तत्परता जुनैद और नासिर के मामले में नज़र क्यों नहीं आती?

मेराज हुसैन आगे कहते हैं, राहुल गांधी और प्रियंका हाथरस पहुंच जाते हैं, आगरा पहुंच जाते हैं लेकीन जब मुसलमानों की बात आती हैं तो इन्हें सांप सूंघ जाता हैं. क्या जुनैद और नासिर भारत जोड़ों की परिकल्पना में शामिल नहीं हैं? क्या इसी तरह नफ़रत के बाज़ार में मुहब्बत की दुकान खुलेगी?

पता नहीं क्यों राहुल गांधी और प्रियंका गांधी की संवेदना मुसलमानों के नाम पर मर जाती हैं, क्या हमारी जान इतनी सस्ती हैं?

डॉक्टर मेराज हुसैन ने इस्तीफ़ा देते हुए कहा कि, अगर मुझे मेरे समाज की हत्या और नरसंहार पर चुप रहना हैं तो मैं कांग्रेस में एक पल भी नहीं रुक सकता।

आपको बता दें कि, मेराज हुसैन एनएसयूआई एवं यूथ कांग्रेस में कई पदों पर रहें थे तथा हाल ही में संपन्न उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में इनको कांग्रेस पार्टी की तरफ़ से पर्यवेक्षक भी बनाया गया था।

Related posts

Leave a Comment