पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के नतीजे लगभग सामने आ चुके है ममता बनर्जी एक बार फिर से सरकार बनाने जा रही है।
ममता बनर्जी को हराने के लिए भाजपा द्वारा तमाम हथकंडे, मशीनरी एवं सरकारी तंत्र का खुलकर प्रयोग किया गया। कई जगह इवीएम में भी छेड़छाड़ की शिकायत आयी लेकिन इन सब के बावजूद भी भाजपा ममता को नही हरा सकी।
भाजपा ने इस चुनाव में अपनी पूरी ताकत झोंक दी थी यहाँ तक कि अपनी विपक्षी ममता बनर्जी पर जानलेवा हमला तक करवा दिया था लेकिन बंगाल के लोगों ने भाजपा को पूरी तरह नकार दिया।
कांग्रेस नेत्री शिल्पी सिंह ने ट्विट करते हुए कहाँ है कि 1 प्रधानमंत्री ,17 मुख्यमंत्री ,50 केंद्रीय मंत्री, 300 से ज्यादा राज्य मंत्री, सैंकड़ो मीडिया के लोग और एक कोबरा भी था.. लेकिन दीदी सब पर भारी!
एक PM
17 CM
50 केंद्रीय मंत्री
300 से ज्यादा राज्य मंत्री
सैंकड़ो दलाल मीडिया
एक कोबरा भी था..
दीदी सब पर भारी!— SHILPI PARIHAR (@ShilpiSinghINC) May 2, 2021
शिल्पी सिंह के अनुसार अकेली ममता बनर्जी को हराने के लिए भाजपा के स्टार प्रचारकों की पूरी फौज थी लेकिन ममता का मुकाबला नही कर सकी।