हिंदुस्तानी सेलिब्रिटी का इस्लाम धर्म कुबूल करने का सिलसिला लगातार ज़ारी हैं ए आर रहमान और युवना शंकर के बाद अब दक्षिण की एक अभिनेत्री ने भी इस्लाम धर्म कुबूल कर लिया हैं।
दक्षिण फिल्मों की मशहूर अभिनेत्री मोनिका सिल्थानी ने अपनी मर्ज़ी से इस्लाम धर्म कुबूल कर लिया हैं तथा अपना नाम बदलकर अब रहीमा रख लिया हैं।
मोनिका सिल्थानी ईसाई धर्म से ताल्लुक रखती थीं तथा 70 से ज्यादा हिंदी, तेलगु और कन्नड़ फिल्मों में अभिनय कर चुकी है।
तमिलनाडु की 26 वर्षीय अभिनेत्री मोनिका सिल्थानी का कहना हैं कि वह 2010 से इस्लाम धर्म के बारे में जानकारी हासिल कर रहीं थीं जिसके बाद उन्होनें काफ़ी सोच विचार के बाद यह फैसला लिया हैं।
मोनिका सिल्थानी के अनुसार इस्लाम धर्म शांति का धर्म हैं इसलिए मैने अपनी मर्जी से यह धर्म कुबूल किया हैं।