Journo Mirror
भारत

तमिलनाडु: सरकारी स्कूल की टीचर ने मुस्लिम छात्रा को धर्म के आधार पर किया प्रताड़ित, बोली- क्या तुम गोमांस खाती हो

तमिलनाडु के कोयंबटूर जिले में स्थित एक सरकारी स्कूल में पढ़ने वाली मुस्लिम छात्रा ने टीचर पर धर्म के आधार पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है।

7वीं कक्षा में पढ़ने वाली मुस्लिम छात्रा के परिजनों का कहना है कि, टीचर हमारी बेटी से बार बार यह पूछती हैं कि क्या “वह गोमांस खाती है”?

इसके अलावा आरोप हैं कि टीचर हमारी बेटी को अपने हिजाब से दूसरे स्टूडेंट्स के जूते साफ करने के लिए भी मजबूर करती हैं और छात्रा को पीटने का भी आरोप लगाया हैं।

पीड़िता के पिता का कहना है कि, इस मामले को हमने दो बार स्कूल प्रशासन के सामने उठाया था तथा पुलिस को भी शिकायत दी थीं लेकिन किसी ने भी हमारी नहीं सुनी।

हालांकि मामला हाईलाइट होने के बाद शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने पीड़िता के परिजनों को आरोपी टीचर के ख़िलाफ़ कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

Related posts

Leave a Comment