आज पूरा देश संविधान बचाने की लड़ाई लड़ रहा हैं ऐसे में तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने संविधान को ही बदलने की बात कह डाली।
के चंद्रशेखर राव ने प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि अब समय आ गया है कि भारत के संविधान को फिर से लिखा जाए।
उन्होंने कहा, हमें अपने संविधान को फिर से लिखना होगा. नई सोच वाला नया संविधान लाना चाहिए. अब संविधान को मजबूत करने की जरूरत है।
दुनिया के कई देशों ने भी अपने संविधान में बदलाव किए हैं. हमको भी अपना संविधान बदलना चाहिए।
के चंद्रशेखर राव की इस टिप्पणी की जमकर आलोचना हो रहीं हैं. कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने कहा, उन्होंने संविधान बदलने की बात कहकर अपने पद की शपथ का उल्लंघन किया है।
PM, Union Ministers, Chief Ministers and MPs have taken oath to uphold constitution. @TelanganaCMO has violated his oath of office, which is a matter of concern.
— Anand Sharma (@AnandSharmaINC) February 5, 2022