तेलंगाना में वर्दी का रोब झाड़ते हुए एक पुलिसकर्मी ने मुस्लिम महिला के साथ दुर्व्यवहार किया हैं जिसपर पुलिस ने तत्काल कार्यवाही करते हुए आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ़ एफआईआर दर्ज कर ली हैं।
घटना जगतियाल की बताई जा रहीं हैं बस में सफ़र कर रहीं मुस्लिम महीला का सीट पर बैठने को लेकर एक अन्य महिला के साथ विवाद हो गया था जिसके बाद महिला के पति ने आकर मुस्लिम महिला के साथ अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हुए दुर्व्यवहार किया।
जगतियाल कस्बे की रहने वाली शेख फरहा बस में सफर कर रही थीं, तभी सीट शेयर करने को लेकर उनका एक महिला से विवाद हो गया. जिस महिला से विवाद हुआ वह ग्रामीण पुलिस स्टेशन में तैनात सब इंस्पेक्टर अनिल कुमार की पत्नी थीं।
इस घटना की जानकारी महिला ने अपने पति को दे दी और जैसे ही बस ने कस्बे में प्रवेश किया तो सब इंस्पेक्टर एक कांस्टेबल के साथ बस में सवार हो गया. इस दौरान सब-इंस्पेक्टर कथित तौर पर मुस्लिम महिला से दुर्व्यवहार करने लगा तथा उसका मोबाइल फोन छीन लिया।
पीड़ित मुस्लिम महिला का आरोप है कि, पहले सब इंस्पेक्टर ने बस में मुझे थप्पड़ मारा और बाद में बस से बाहर ले गया और सार्वजनिक रूप से फिर से मेरे साथ मार पिटाई की।
पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने सब इंस्पेक्टर अनिल कुमार, उनकी पत्नी और एक कांस्टेबल के खिलाफ आईपीसी की धारा 290, 323, 341 r/w 34 के तहत एफआईआर दर्ज़ करके जांच के आदेश दे दिए हैं।