क़तर ने राजधानी दोहा में हुए इज़रायली हमले की कड़ी निंदा की है। क़तर के विदेश मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा कि यह हमला क़ायराना और आपराधिक कृत्य है, जिसने अंतरराष्ट्रीय क़ानूनों और मानदंडों की धज्जियाँ उड़ाई हैं।
बयान के अनुसार, यह हमला उस आवासीय परिसर को निशाना बनाकर किया गया, जहाँ हमास के राजनीतिक ब्यूरो के कुछ सदस्य रहते हैं।
मंत्रालय ने कहा कि यह घटना न केवल क़तर की संप्रभुता और सुरक्षा पर सीधा हमला है बल्कि वहाँ रहने वाले नागरिकों और निवासियों की जान को भी गंभीर खतरे में डालती है।
विदेश मंत्रालय ने जानकारी दी कि क़तर की सुरक्षा एजेंसियों, सिविल डिफेंस और संबंधित प्राधिकरणों ने तुरंत स्थिति को संभाला और आसपास के क्षेत्रों व निवासियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक कदम उठाए।
क़तर ने इस हमले को “लापरवाह इज़रायली व्यवहार” करार देते हुए कहा कि वह किसी भी ऐसी हरकत को बर्दाश्त नहीं करेगा जो उसकी सुरक्षा और संप्रभुता को निशाना बनाए। मंत्रालय ने यह भी बताया कि उच्च स्तर पर जांच जारी है और जैसे ही और विवरण सामने आएंगे, उन्हें साझा किया जाएगा।

