एएमयू किशनगंज के फंड बहाली की मांग संसद के शीतकालीन सत्र में भी बुलंद हो रही है. किशनगंज से कांग्रेस पार्टी के सांसद डाक्टर मौहम्मद जावेद ने संसद सत्र के पहले दिन से ही एएमयू किशनगंज के फंड बहाली का मुद्दा उठाया।
डा. जावेद ने संसद में मौजूद गाँधी जी की प्रतिमा के सामने “Releas fund save AMU center” के बैनर तले विरोध प्रदर्शन किया तथा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से जल्द से जल्द फंड ज़ारी करने की मांग की।
डा. जावेद ने प्रधानमंत्री से अपील करते हुए कहाँ कि एएमयू किशनगंज के फंड की 130 करोड़ रूपये की राशि जो यूपीए सरकार के समय मंजूर हुई थी, उसको जल्द से जल्द बहाल किया जाए, ताकि एएमयू की शाखा किशनगंज में बन पाएं और किशनगंज के बच्चे शिक्षा हासिल कर सकें।
एएमयू किशनगंज की मंजूरी यूपीए सरकार के वक्त हुई थी लेकिन आज मोदी सरकार के 7 साल होने को है, लेकिन एएमयू किशनगंज के फंड की अभी तक बहाली नही हुई है. इस मुद्दे को लेकर किशनगंज के सांसद लगातार आवाज़ बुलंद कर रहे है तथा दिल्ली से लेकर बिहार तक विरोध प्रदर्शन भी कर रहे है।
I was joined today in my demand for release of funds for AMU Kishanganj by @LoPIndia Khargeji ,@INCIndia MPs including Chief Whip @kodikunnilMP @VKSreekandanINC @BalubhauOffice @MPAbdulKhaleque @mkvishnuprasad and Naranbhai Rathwaji #wintersession#SaveAMUKishanganj pic.twitter.com/tIpLHwwIVJ
— Dr Md Jawaid (@DrMdJawaid1) December 2, 2021
डाक्टर मौहम्मद जावेद ने इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से भी मुलाक़ात की तथा उनसे एएमयू किशनगंज के लंबे समय से लंबित मुद्दे को उठाने का अनुरोध किया।”
किशनगंज से सांसद @DrMdJawaid1 जी आज @INCIndia अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी जी से मुलाकात की और विनम्रतापूर्वक उनसे एएमयू किशनगंज के लंबे समय से लंबित मुद्दे को उठाने का अनुरोध किया।UPA सरकार के समय बिहार के लोगों को गुणवत्तापूर्ण उच्च शिक्षा के लिए सीमांचल को एएमयू केंद्र दिया था pic.twitter.com/oGohD65SoY
— Bihar Congress (@INCBihar) December 1, 2021