देशभर में बढ़ते कोरोना वायरस संक्रमण के कारण अस्पतालों में बेड और ऑक्सीजन सिलेंडर की कमी लगातार बढ़ती ही जा रही है।
अस्पतालों में इलाज़ न मिलने के कारण लोग एम्बुलेंस एवं अस्पतालों के बाहर दम तोड़ रहे है स्वास्थय वयवस्था पूरी तरह चरमरा गयी है।
मध्य प्रदेश के अस्पतालों में बेड की कमी को देखते हुए भोपाल के मुसलमानों ने प्रशासन से ईदगाह को कोविड सेंटर में बदलने की पेशकश की है।
ईदगाह के जिम्मेदार हाजी सुहैल का कहना है कि हमने प्रशासन से 5 एकड़ में फैले ईदगाह एवं कब्रिस्तान के पास वाली जगह को कोविड सेंटर में बदलने की पेशकश की है ईदगाह में 100 बेड तथा दूसरी जगह में 60 बेड की वयवस्था आराम से हो सकती है।
हाजी सुहैल के अनुसार हमारे तीन दर्जन से अधिक स्वयंसेवकों की एक टीम अपनी सेवा देने के लिए भी तैयार है।
जिला कलेक्टर उमाशंकर भार्गव ने कहा है कि हम ईदगाह प्रशासन के इस फैसले का स्वागत करते है तथा जरूरत पड़ने पर हम उन्हे सूचित करके ईदगाह का इस्तेमाल कोविड सेंटर के रूप में करेंगे।