Journo Mirror
भारत

कथावाचक यामिनी साहू को मिली धमकी, कहा- तुम ब्राह्मण नहीं हैं शुद्र हो इसलिए तुम कथा नहीं मुजरा करो

जातिवादियों को अब दलित समुदाय के लोगों द्वारा कथा करना भी नहीं पसंद आ रहा हैं. कथावाचक यामिनी साहू को धमकी भरा कॉल आया।

यामिनी साहू एक कथावाचक हैं तथा गायत्री परिवार से जुड़कर पिछले 10 सालों से भागवत कथा कर रही हैं. लेकिन अब उनको भागवत कथा करने से रोका जा रहा हैं।

फ़ोन कॉल के ज़रिए धमकी देने वाले ने कहा, तुम शूद्र हो इसलिए तुम व्यास मंच पर बैठकर भागवत कथा नहीं कर सकती. किसी गैर ब्राह्मण (जो ब्रह्मण परिवार से ताल्लुक नहीं रखता) को व्यास पीठ पर बैठकर भागवत कथा कहने का अधिकार नहीं है. इसलिए तुम जाकर मुजरा करों।

यामिनी साहू का छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले के सीरगड़ी गांव में 20 से 27 मार्च तक भागवत कथा का कार्यक्रम हैं लेकिन इससे पहले ही इनको कॉल कर करके धमकी दी जा रहीं हैं. धमकी देने वालों ने कथा स्थल पर पहुंचकर अपमानित करने की भी चेतवानी दी।

मुस्लिम एक्टिविस्ट शाहनवाज अंसारी के अनुसार “ये ‘यामिनी साहू’ हैं. ये पिछले 10 सालों से भागवत कथा करती हैं. अब इन्हें धमकी भरी कॉल आ रही है – ‘तुम शूद्र हो, व्यास मंच पर बैठकर भागवत नहीं कर सकती हो। एक दलित को व्यास पीठ पर बैठकर कथा कहने का अधिकार नहीं है, तुम जाकर मुजरा करो।”

Related posts

Leave a Comment