उत्तर प्रदेश से चौकाने वाली घटना सामने आई हैं, एक ही परिवार की तीन बेटियां एक के बाद के लापता हो गईं तथा पुलिस हाथ पे हाथ रखें बैठी रहीं।
मामला मैनपुरी के रम्पुरा गांव का हैं जहां पर बीते 21 दिसंबर 2022 को शमशाद अली की 14 वर्षीय नाबालिग बेटी मंथरा अचानक घर से गायब हो जाती हैं।
इस घटना की शिकायत शमशाद पुलिस के पास जाकर करते हैं तो पुलिस एफआईआर दर्ज़ कर लेती हैं तथा ढूढने का वादा भी करती हैं लेकीन घटना के 8 दिन बीत जानें के बाद भी पुलिस नाबालिग बच्ची का कोई सुराग नहीं लगा पाती हैं।
पुलिस के ढुलमुल रवैए को देखते हुए शमशाद खुद अपनी बेटी को खोजने निकल पड़ते हैं, उन्हें ख़बर मिलती है कि उनकी बेटी पंजाब के मुक्तसर ले जाई गई है, 30 दिसंबर को वो अपने कुछ लोगों के साथ पंजाब के लिए निकलते हैं, अलीगढ़ पहुंचते ही बेटे का कॉल आता है कि, पापा 2 और बहनें किडनैप हो गई हैं. ये सुनते ही पिता के होश उड़ जाते हैं।
इस प्रकार देखते ही देखते 9 दिनों के भीतर शमशाद की तीन बेटियां गायब हो जाती हैं और पुलिस कुछ भी नहीं कर पाती।
पिता का आरोप हैं कि, मेरे घर के सामने राकेश रहते हैं, 4 नवंबर को राकेश की बेटी की शादी थी, शादी में एक लड़का पंजाब से भी आया था, वह मेरी बेटियों के पीछे पड़ा था, हमारी बेटियों की किडनैपिंग उसी ने करवाई है, वो किसी बड़े गिरोह का मेंबर भी हो सकता है।
जब पुलिस ने हमारी मदद नहीं की तो हमने SSP विनोद कुमार से मदद की गुहार लगाई तथा राष्ट्रपति और मुख्यमंत्री के नाम भी अपनी शिकायत को फैक्स करवाया।
SSP विनोद कुमार ने हमें पूरी मदद देने का आश्वासन दिया और कहा जल्द से जल्द आपकी बेटियां आपके पास होंंगी, इन अपराधियों को पकड़ने के लिए हम स्पेशल टीम गठित करेंगे।
हालांकि इस घटना के बारे में 4 फ़रवरी को मैनपुरी पुलिस ने अपडेट साझा करते हुए ट्विट किया कि, थाना प्रभारी कुर्रा द्वारा अवगत कराया गया है कि प्रकरण के संबंध में थाना स्थानीय द्वारा 02 टीमें गठित की गई है, गुमशुदा बच्चियों में से एक की बरामदगी की जा चुकी है, अन्य बच्चियों की तलाश जारी है, जल्द ही अन्य दो बच्चियों की बरामदगी सुनिश्चित की जाएगी।