Journo Mirror
भारत

गुजरात: थाने से गंभीर हालत में घर पहुंचे इरशाद शेख की मौत, परिजन बोले- पुलिस के टाॅर्चर करने से मौत हुई है

गुजरात के सूरत में पुलिस हिरासत से छूटने पर इरशाद शेख की मौत पर एक बार फिर पुलिस की कार्यवाही पर सवाल खड़े होने लगें है।

सूरत पुलिस ने इरशाद शेख को एक पुराने मामलें में पूछताछ के लिए पुलिस स्टेशन बुलाया था पूछताछ के बाद पुलिस ने अगले दिन इरशाद को छोड़ दिया।

पुलिस हिरासत से छूटने पर घर पहुंचते ही इरशाद शेख की मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने इरशाद को थर्ड डिग्री टार्चर दिया था जिसके कारण उसकी मौत हुई है।

पुलिस का दावा है कि इरशाद शेख की मौत पिटाई से नही हुई बल्कि उसकी मौत बीमारी की वजह से हुई है। फिलहाल पुलिस ने मामलें की जांच शुरू कर दी है।

सोशल एक्टीविस्ट एवं पत्रकार ज़ाकिर अली त्यागी के अनुसार “सूरत पुलिस ने इरशाद शेख को पुराने मामले में पुलिस स्टेशन बुलाया और दूसरे दिन छोड़ा तो घर पहुंचने पर इरशाद की मौत हो गई,अब परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने इरशाद को टॉर्चर किया तो मौत हुई,यदि भारतीय मानवाधिकार आयोग इस मामले पर संज्ञान लेता है तो समझेंगे कि आयोग आज़ाद है।

राष्ट्रीय उलमा काउंसिल ने इरशाद शेख की मौत की जांच करवाने की मांग करते हुए कहा है कि “आरोप है कि कुछ दिन पहले समीर अंसारी को सूरत पुलिस ने मास्क न पहनने पर बुरी तरह पीटा था जिसके कारण वह अभी भी कोमा में है और अब इरशाद को उसी पुलिस ने पीट-पीट कर मार डाला है। क्या पुलिस जवाब देगी इन मामलों में अब तक क्या कार्रवाई की गई है?

Related posts

Leave a Comment