बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान भारत के महान स्वतंत्रता सेनानी एवं रॉकेट के जनक हज़रत टीपू सुल्तान के जीवन पर एक फिल्म बना रहें हैं।
हज़रत टीपू सुल्तान के जीवन पर बनने वाली फ़िल्म को लेकर कट्टरपंथी हिंदुओ में खोफ का माहोल हैं तथा वह लोग इस फिल्म का विरोध कर रहें हैं।
इस फ़िल्म का बहिष्कार करने के लिए सुदर्शन न्यूज़ के मालिक सुरेश चव्हांके लगातार लोगों को उकसा रहें हैं।
सुरेश चव्हांके ने इस फ़िल्म का विरोध करते हुए कहा हैं कि “टीपू सुल्तान जैसे दरिंदों पर अगर आज फ़िल्म बनेगी तो कल औरंगज़ेब पर भी बनेंगीं। हमें यह स्वीकार नहीं।
टीपू सुल्तान जैसे दरिंदों पर अगर आज फ़िल्म बनेगी तो कल औरंगज़ेब पर भी बनेंगीं। हमें यह स्वीकार नहीं। #Suresh_Chavhanke_Expose_SRK जारी रहेगा। pic.twitter.com/C8tZCuWcvV
— Suresh Chavhanke “Sudarshan News” (@SureshChavhanke) September 21, 2021
हज़रत टीपू सुल्तान के बारे में इस प्रकार के शब्दों के इस्तेमाल के बाद टीपू सुल्तान पार्टी तुरंत एक्शन मोड में आ गई तथा जमकर सुरेश चव्हांके की क्लास लगाई।
टीपू सुल्तान पार्टी ने सुरेश चव्हांके को खुली बहस की चुनौती देते हुए कहा कि “अपनी हद में रहकर ट्वीट करें, आप व्हाट्सएप यूनिवर्सिटी के छात्र है ये पता है सब को, अगर बहस करना ही है हजरत टीपु सुल्तान जी पर तो श्रीरंगपटना आ जाना।
अपनी हद में रहकर ट्वीट करें, आप व्हाट्सएप यूनिवर्सिटी के छात्र है ये पता है सब को, अगर बहस करना ही है हजरत टीपु सुल्तान जी पर तो श्रीरंगपटना आ जाना https://t.co/MEjnTswPzL
— Tipu Sultan Party ٹیپو سلطان پارٹی (@TSP4India) September 21, 2021
इसके बाद टीपू सुल्तान पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता ओसामा शैख ने भी सुरेश चव्हांके को करारा जवाब देते हुए कहा कि “टीपू सुल्तान से तुम्हारा चिढ़ना वाजिब है क्योंकि तुम्हारी मानसिकता वाले त्रवणकोर में दलित महिलाओं को स्तन नहीं ढँकने देते थे, और टीपू सुल्तान ने उस सोच को हराकर उनको स्तन ढँकने का अधिकार दिलाए थे, और टीपू सुल्तान से अंग्रेजों की नाजायज़ औलाद आज भी चिढ़ती है।”
.@SureshChavhanke टीपू सुल्तान से तुम्हारा चिढ़ना वाजिब है क्योंकि तुम्हारी मानसिकता वाले त्रवणकोर में दलित महिलाओं को स्तन नहीं ढँकने देते थे, और टीपू सुल्तान ने उस सोच को हराकर उनको स्तन ढँकने का अधिकार दिलाए थे, और टीपू सुल्तान से अंग्रेजों की नाजायज़ औलाद आज भी चिढ़ती है https://t.co/KYd1HtPy12
— Osama Shaikh (@OsamaShaikhIND) September 21, 2021
इसके बाद टीपू सुल्तान पार्टी के सोशल मीडिया हेड ने जब ट्विटर पर “हज़रत टीपू सुल्तान रह० हमारे हीरो हैं।” लिखा तो सुरेश चव्हांके तिलमिल उठा तथा उसने लिखा कि
“तुम्हारे और हमारे हीरो एक नहीं हो सकते इसलिए तुम जैसो को पाकिस्तान दिया था। जो यहाँ रह रहे हैं उनको यहाँ के हीरों को ही मानना होगा। इस देश में खलनायकों को नायक कहना हम कदापि स्वीकार नहीं करेंगे।”
तुम्हारे और हमारे हीरो एक नहीं हो सकते इसलिए तुम जैसो को पाकिस्तान दिया था।
जो यहाँ रह रहे हैं उनको यहाँ के हीरों को ही मानना होगा।इस देश में खलनायकों को नायक कहना हम कदापि स्वीकार नहीं करेंगे। #TipuSultan https://t.co/BbBZOChLjV
— Suresh Chavhanke “Sudarshan News” (@SureshChavhanke) September 21, 2021
इसके बाद ओसामा शैख ने फिर सुरेश चव्हांके को करारा जवाब देते हुए कहा कि “सही कहा तुमने, तुम्हारे और हमारे हीरो एक नहीं हो सकते, तुम्हारे हीरो जेल के डर से अंग्रेजों से माफ़ी माँग लिया करते थे और हमारे हीरो शहीद होना पसंद किए लेकिन अंग्रेजों के सामने सर नहीं झुकाया !
सही कहा तुमने, तुम्हारे और हमारे हीरो एक नहीं हो सकते, तुम्हारे हीरो जेल के डर से अंग्रेजों से माफ़ी माँग लिया करते थे और हमारे हीरो शहीद होना पसंद किए लेकिन अंग्रेजों के सामने सर नहीं झुकाया ! https://t.co/KCjUZnNVTD
— Osama Shaikh (@OsamaShaikhIND) September 22, 2021