Journo Mirror
भारत

यूपी बोर्ड का रिज़ल्ट ज़ारी: मुस्लिम छात्रों ने गाड़े सफ़लता के झंडे, अयोध्या की मिश्कत नूर दूसरे स्थान पर रहीं, मुरादाबाद की आफिया परवीन को मिला 5वां स्थान

उत्तर प्रदेश बोर्ड का रिज़ल्ट आ चुका हैं हर बार की तरह इस बार भी 10वीं और 12वीं दोनों कक्षाओं में मुस्लिम छात्रों ने सफलता के झंडे गाड़े हैं, अयोध्या की मिश्कत नूर ने पूरे प्रदेश में दूसरा स्थान हासिल किया हैं।

10वीं कक्षा में पढ़ते वाली मिश्कत नूर कनौसा कांवेंट हाईस्कूल की छात्रा हैं इन्होंने बोर्ड की परीक्षा में 97.83% अंक लाकर पूरे उत्तर प्रदेश का नाम रोशन कर दिया है।

12वीं कक्षा के रिजल्ट में भी चार मुस्लिम छात्रों ने 5वीं रैंक प्राप्त की हैं, मुरादाबाद की आफिया परवीन और गनिया अख़्तर ने 500 में से 483 अंक लाकर 5वीं रैंक प्राप्त की हैं।

इसके अलावा इलाहबाद की फौजिया नाज़ तथा आजमगढ़ के इबाद तारिक ने 5 वीं रैंक हासिल की हैं।

आपको बता दें कि, इन चारों छात्रों के 12वीं के बोर्ड में 500 में से 483 अंक मिले हैं इसलिए इन सभी ने 5वीं रैंक हासिल की हैं।

अगर ज़िले की बात करे तो बाल निकुंज इंटर कॉलेज के छात्र शाहन अंसारी ने यूपी बोर्ड की 10वीं की परीक्षा में 96.83% अंक हासिल करके लखनऊ ज़िले में टॉप किया हैं।

Related posts

Leave a Comment