उत्तर प्रदेश की कैराना विधानसभा हॉट सीट बन चुकी हैं क्योंकि यहां से गठबंधन प्रत्याशी इकरा हसन को हराने के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने पूरी ताक़त झोंक दी हैं।
इकरा हसन कैराना के वर्तमान विधायक नाहिद हसन की बहन हैं. नाहिद हसन को कथित फर्जी मुकदमों में फसाकर चुनाव से ऐन वक्त पहले जेल भेज दिया हैं. जिसके कारण इकरा हसन कैराना से समाजवादी पार्टी और आरएलडी गठबंधन की उम्मीदवार हैं।
नाहिद हसन ने पिछली बार कैराना विधानसभा से भाजपा की मृगांका सिंह को 21 हजार से अधिक वोटों से हराया था. तथा इस बार भी यहां से भाजपा का हरना तय हैं।
लेकिन भाजपा ने इस सीट को जितने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी हैं तथा सांप्रदायिक कार्ड भी खेल लिया हैं।
इकरा हसन को हराने के लिए देश के गृहमंत्री अमित शाह कोरोना नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए खुद डोर टू डोर प्रचार करके मृगांका सिंह के समर्थन में पर्चे बाट रहें हैं. जिससे साफ पता चलता हैं भाजपा इस सीट को जितने के लिए कुछ भी कर सकती हैं।
RJD उत्तर प्रदेश का कहना हैं कि “कैराना का चुनाव बहुत महत्वपूर्ण है। नाहिद जी जेल में बंद हैं, उनकी बहन इकरा जी ने पूरे चुनाव की कमान संभाली हैं। भाजपा के उम्मीदवार तो प्रचार को स्वतंत्र हैं, लेकिन फिर भी उनके अलावे देश के पार्ट-टाइम गृहमंत्री और फुल टाइम भाजपा प्रचारक कैराना में डोर टू डोर पर्ची बाँट रहे।”
कैराना का चुनाव बहुत महत्वपूर्ण है। नाहिद जी जेल में बंद हैं, उनकी बहन इकरा जी ने पूरे चुनाव की कमान संभाली हैं। भाजपा के उम्मीदवार तो प्रचार को स्वतंत्र हैं, लेकिन फिर भी उनके अलावे देश के पार्ट-टाइम गृहमंत्री और फुल टाइम भाजपा प्रचारक कैराना में डोर टू डोर पर्ची बाँट रहे। pic.twitter.com/Y2M1kNBxF2
— RJD Uttarpradesh (@RJDUttarPradesh) January 24, 2022
पत्रकार ज़ाकिर अली त्यागी के अनुसार “लंदन से लॉ करके लौटी इक़रा हसन (27) के सासंद पिता मुनव्वर हसन की 2008 में मौत हुई,माँ सांसद भाई विधायक बना तो बीजेपी ने माँ व विधायक भाई पर दर्जनों केस लगा भाई को जेल भेज दिया है,अब इक़रा कैराना से चुनावी मैदान में है तो मोदी,योगी,शाह इक़रा को हराने के लिए मैदान में उतरे हुए है।”
लंदन से लॉ करके लौटी इक़रा हसन (27) के सासंद पिता मुनव्वर हसन की 2008 में मौत हुई,माँ सांसद भाई विधायक बना तो बीजेपी ने माँ व विधायक भाई पर दर्जनों केस लगा भाई को जेल भेज दिया है,अब इक़रा कैराना से चुनावी मैदान में है तो मोदी,योगी,शाह इक़रा को हराने के लिए मैदान में उतरे हुए है। pic.twitter.com/I1GPEwaDL8
— Zakir Ali Tyagi (@ZakirAliTyagi) January 23, 2022
ज़ाकिर अली त्यागी का कहना हैं कि “बिना बाप की बेटी अपने भाई की ग़ैरमौज़ूदगी में चुनावी मैदान में उतर चुनाव को अपने नाम कर चुकी है,गृहमंत्री शाह लॉ से ग्रेजुएट इक़रा को हराने के लिए इस सीट पर डोर टू डोर प्रचार कर रहे है,मोदी-योगी इस सीट को जीतने के लिए हिंदुओ को पलायन पलायन चिल्ला डरा रहे है,एक बेटी से डरी सरकार?”
https://twitter.com/ZakirAliTyagi/status/1485164144475074564?t=RJeu2d0weYUCKOWVaOQDug&s=19
आपको बता दें कि कैराना की तरह ही बलरामपुर जिले की तुलसीपुर विधानसभा सीट से उच्च शिक्षित मज़बूत महिला प्रत्याशी जेबा रिज़वान को भी यूपी सरकार ने ऐन चुनाव पूर्व कथित साज़िशन सपरिवार जेल में डाल दिया है।