उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव मजबूती से लड़ रहीं ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी अब दुश्मनों की आंख में चुभने लगे हैं।
जिसके कारण उत्तर प्रदेश के डासना टोल पर बदमाशों ने असदुद्दीन ओवैसी पर जानलेवा हमला कर दिया. जिसमें असदुद्दीन ओवैसी बाल बाल बचे हैं।
बदमाशों ने असदुद्दीन ओवैसी की गाड़ी पर 4 राउंड फायरिंग की तथा हथियार मौका ए वारदात पर ही छोड़कर भाग गए।
असदुद्दीन ओवैसी ने बताया कि “कुछ देर पहले छिजारसी टोल गेट पर मेरी गाड़ी पर गोलियाँ चलाई गयी. 4 राउंड फ़ायर हुए. 3-4 लोग थे, सब के सब भाग गए और हथियार वहीं छोड़ गए. मेरी गाड़ी पंक्चर हो गयी, लेकिन मैं दूसरी गाड़ी में बैठ कर वहाँ से निकल गया. हम सब महफ़ूज़ हैं. अलहमदु’लिलाह।”
कुछ देर पहले छिजारसी टोल गेट पर मेरी गाड़ी पर गोलियाँ चलाई गयी। 4 राउंड फ़ायर हुए। 3-4 लोग थे, सब के सब भाग गए और हथियार वहीं छोड़ गए। मेरी गाड़ी पंक्चर हो गयी, लेकिन मैं दूसरी गाड़ी में बैठ कर वहाँ से निकल गया। हम सब महफ़ूज़ हैं। अलहमदु’लिलाह। pic.twitter.com/Q55qJbYRih
— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) February 3, 2022
हापुड़ पुलिस इस घटना के बाद तुरंत हरकत में आ गई हैं तथा पुलिस अधीक्षक से तत्काल मौक़े पर पहुँच कर घटना की जाँच कर वैधानिक कार्यवाही करने का आदेश दिया हैं।
@hapurpolice – पुलिस अधीक्षक तत्काल स्वयं मौक़े पर पहुँच कर घटना की जाँच कर वैधानिक कार्यवाही करें । @igrangemeerut @adgzonemeerut
— UP POLICE (@Uppolice) February 3, 2022
पत्रकार विवेक बाजपाई ने घटना की विडियो शेयर करते हुए लिखा कि “मेरठ से लौटते वक्त असदुद्दीन ओवैसी की गाड़ी पर की गई 4 राउंड फायरिंग।”
#WATCH मेरठ से लौटते वक्त असदुद्दीन ओवैसी की गाड़ी पर की गई 4 राउंड फ़ायरिंग#OwaisiInUttarPradesh #Owaisi @asadowaisi pic.twitter.com/XBx4vNJKxx
— Vivek Bajpai (@vivekbajpai84) February 3, 2022
पत्रकार श्रीधर मिश्रा का कहना हैं कि “ओवैसी जी का आरोप बहुत गंभीर है. विपक्षी पार्टियों को उनके लिए आवाज उठाना चाहिए, लेकिन विपक्ष इस मुद्दे पर खामोश हैं, क्योंकि उसे लगता है कि अगर इस मुद्दे को उठाया गया तो UP में ध्रुवीकरण हो जाएगा, जिसका फायदा BJP को होगा।”