उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन द्वारा आयोजित उत्तर प्रदेश ज्यूडिशियल सर्विस सिविल जज (जूनियर डिवीजन) की परीक्षा में पंचर लगाने की बेटी ने सफ़लता प्राप्त करके पूरे प्रदेश का नाम रोशन कर दिया हैं।
गाजियाबाद के रहने वाले मोहम्मद सिकन्दर मेरठ रोड पर पंचर लगाने का काम करते हैं, उनकी बेटी “फौजिया जहां” ने जज बनकर अपने माता का सीना गर्व से चौड़ा कर दिया हैं जिसके बाद से इनके घर बधाई देने वालों की भीड़ लगीं हुई हैं।
फौजिया जहाँ ने PCS–J की परीक्षा में 76वीं रैंक हासिल की है, घर की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं होने के कारण फौजिया पुरानी किताबों और यूट्यूब से पढ़ाई करती थीं।
फौजिया ने अपनी इस कामयाबी का क्रेडिट अपने माता पिता को दिया हैं, उनका कहना हैं मेरे माता पिता ने हर मुसीबत में मेरा साथ दिया हैं. उनकी मां हाऊस वाइफ है।