Journo Mirror
भारत

उत्तराखंड: 86 मुस्लिम व्यापारियों को हिंदुत्ववादियों ने दी धारचूला छोड़ने की चेतावानी

उत्तराखंड के उत्तरकाशी स्थित पुरोला में मुस्लिम व्यापारियों को निशाना बनाए जाने की घटना के एक साल बाद पिथौरागढ़ के धारचूला से भी ऐसा ही मामला सामने आया है, जहां हिंदुत्ववादियों ने मुसलमानों को दुकानें खाली करने की धमकी दी है।

जानकारी के मुताबिक़, धारचूला में हिंदुतावदियों ने 86 मुस्लिम व्यापारियों को दुकानें छोड़कर चले जाने की चेतावनी दी है. हिंदुत्ववादियों ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर धरना प्रदर्शन भी किया है।

आपको बता दें कि, धारचूला में अल्पसंख्यक समुदाय के एक नाई पर कथित तौर पर 2 नाबालिग लड़कियों का अपहरण कर उत्तर प्रदेश ले जाने का आरोप लगा था, हालांकि पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन इस घटना के बाद से स्थानीय लोगों में काफ़ी गुस्सा है।

व्यापारी संघ के महासचिव महेश गर्बयाल के मुताबिक व्यापारी संघ ने 91 दुकानदारों का रजिस्ट्रेशन कैंसल कर दिया है, जिसमें से अधिकतर व्यापारी पश्चिमी यूपी के रहने वाले हैं।

इस घटना को लेकर धारचूला के एसडीएम मनजीत सिंह का कहना है कि प्रशासन इस मामले को सुलझाने में लगा हुआ है, सभी जिम्मेदार लोगों से मिलकर बातचीत की जा रही है और दुकानें खोली जा रही हैं।

Related posts

Leave a Comment