Journo Mirror
India

उत्तराखंड: जय श्रीराम का नारा लगाने से किया इंकार, कट्टरपंथियों ने मुस्लिम युवक को बेरहमी से पीटा

उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जिले में स्वतंत्रता दिवस पर एक मुस्लिम युवक को “जय श्री राम” का नारा लगाने से इंकार करने पर तीन युवकों ने बुरी तरह पीटा।

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया जिसमें पीड़ित ख़ून से लथपथ नज़र आ रहा है और आरोपियों द्वारा गालियां व धर्म विशेष पर अपमानजनक टिप्पणी की जा रही है।

पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों – मुकेश भट्ट, नवीन भंडारी और मनीष बिष्ट – को गिरफ्तार कर लिया है। पीड़ित युवक की पहचान रिज़वान अहमद, निवासी सहारनपुर (उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई है।

शिकायत के अनुसार, रिज़वान चाय पीने एक दुकान पर गया था जहां आरोपी पहले से मौजूद थे और नशे में थे। उनमें से एक ने उससे “जय श्री राम” का नारा लगाने की मांग की। मना करने पर आरोपियों ने उसकी दाढ़ी पकड़कर खींची, धमकियां दीं और मारपीट करते हुए ज़बरदस्ती नारे लगवाए।

वीडियो में आरोपी कहते सुनाई दे रहे हैं –
“अगर हिंदुस्तान में रहना है तो जय श्री राम बोलना होगा।”
साथ ही उन्होंने यह भी कहा – “सरकार हिंदुओं की है।”

रिज़वान किसी तरह पीछे के दरवाज़े से भागकर अपनी गाड़ी तक पहुंच पाया।

पुलिस ने इस मामले में बीएनएस की धारा 115(2) (जानबूझकर चोट पहुँचाना), 196 (धार्मिक आधार पर दुश्मनी फैलाना), 299 (धार्मिक भावनाएं आहत करने के इरादे से किया गया कृत्य), 351(2) (धमकी देना) और 352 (जानबूझकर अपमान करना) के तहत एफआईआर दर्ज की है।

Related posts

Leave a Comment