देश में शांति और भाईचारे के लिए भर भर कर इंडिया गठबंधन को वोट देने वाले मुसलमानों के ऊपर लोकसभा चुनाव के बाद आफत टूट पड़ी है. अकेले पश्चिम बंगाल में कुल 12 मॉब लिंचिंग की घटनाएं सामने आई है।
यह सभी घटनाएं 19 जून के बाद हुई हैं. जिनमें कम से कम चार लोगों की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है और 10 लोग घायल हो गए।
आपको बता दें कि इन सभी घटनाओं में लगभग 50 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया है और ममता सरकार ने मारे गए लोगों के परिवारों को 2 लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की है।
आरोप है कि हिंसक भीड़ ने उन सभी को चोर करार देकर उन पर जानलेवा हमला किया। कई मामलों में पीड़ितों के रिश्तेदारों ने आरोप लगाया कि ये सब महज अफवाह और झूठे आरोप हैं।