कोरोना काल में पूरी तरह विफल साबित हुई भाजपा सरकार एक बार फ़िर वैक्सीनेशन में भी विफल साबित हो रहीं हैं।
कभी वैक्सीन की खुराक़ की कमी से टीकाकरण रुक जाता हैं तो कभी तकनीकी खामियों के कारण लोग वैक्सीनेशन से वंचित हो रहें हैं।
अगर आंकड़े की बात करे तो भारत में अभी तक 14.8 फ़ीसदी लोगों को ही वैक्सीन लगीं हैं। जबकि अमेरिका में 55.3 फ़ीसदी, जापान में 53.2 फ़ीसदी, तुर्की में 51.2 फ़ीसदी तथा रूस में 28.3 फ़ीसदी लोग पूरी तरह से वैक्सीनेट हो चुके हैं।
केंद्र की भाजपा सरकार द्धारा वैक्सीनेशन में विफल साबित होने पर अब कांग्रेस नेता आगे बढ़कर मोर्चा संभाल रहें हैं। कांग्रेस नेता समय-समय पर मुफ़्त वैक्सीनेशन कैंप लगा कर देशवासियों को कोरोना वायरस से सुरक्षित कर रहें हैं।
इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए कांग्रेस प्रवक्ता एवं निगम पार्षद अभिषेक दत्त ने कस्तूरबा नगर विधानसभा के 1 हज़ार लोगों को मुफ़्त में वैक्सीन लगवाई हैं।
अभिषेक दत्त का कहना हैं कि “आज हम कस्तूरबा नगर विधान के एम॰सी॰डी स्कूल में निशुक्ल COVID-19 का टीका लगवा रहे है। जिसके तहत 1 हज़ार लोगों को मुफ़्त में वैक्सीन लगवाई जाएगी।
आज हम कस्तूरबा नगर विधान सभा के 1000 निवासियों की #VaccineSeva करवाई गयी ॥ https://t.co/fbFybHMLh1
— Abhishek Dutt (अभिषेक दत्त ) (@duttabhishek) September 20, 2021
आपको बता दे कि अभिषेक दत्त ने कस्तूरबा नगर विधानसभा के लोगों से वादा किया था कि वह एक हज़ार लोगों को मुफ़्त में वैक्सीन लगवाएंगे जिसको उन्होंने मुफ़्त वेक्सिनेशन ड्राइव चलाकर पूरा किया हैं।