Journo Mirror
India Politics

अखिलेश को मुस्लिम वोटों से प्यार तो ‘मुस्लिम’ शब्द से परहेज़ क्यूँ?

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के संस्थापक सर् सैय्यद अहमद खां की पुण्यतिथि पर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने उनको नमन करते हुए एक ट्वीट किया। उनके इस ट्वीट ने एक नए विवाद को जन्म दे दिया है। ट्विटर पर उनके इस ट्वीट पर लोगों की तीखी प्रतिक्रिया आ रही है।

दरअसल उन्होंने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय को अलीगढ़ विश्वविद्यालय लिख दिया यानी बीच में से मुस्लिम शब्द ग़ायब कर दिया। अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा है कि “महान शिक्षाविद, आधुनिक भारत के प्रणेता, अलीगढ़ विश्वविद्यालय के संस्थापक, स्वतंत्रता सेनानी सर सैयद अहमद खान की पुण्यतिथि पर शत शत नमन”

फिर क्या था लोगों की इस पर प्रतिक्रिया आनी शुरू हो गयी। कई लोगों ने अखिलेश यादव को मुस्लिम तुष्टिकरण करने का भी आरोप लगाया है। AIMIM के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैय्यद असीम वक़ार ने अखिलेश यादव को उनके उस ट्वीट ट्वीट का याद दिलाया जिसमे उन्होंने 2017 में BHU को बनारस हिंदू विश्वविद्यालय लिखा था।

असीम वक़ार ने लिखा है कि “श्री @yadavakhilesh जी जब आप बनारस हिन्दू विश्वविधालय को हिन्दू विश्विधालय मानते है और लिखते भी है तो आपको
#अलीगढमुस्लिमविश्विधालय में #मुस्लिम नाम से इतनी परेशानी क्यों है की आपने अलीगढ विश्विधालय से मुस्लिम नाम हटा दिया ?
क्या ये आपका भविष्य का एजेंडा है ? “

Related posts

Leave a Comment