Journo Mirror
भारत राजनीति

मोदी सरकार रसोई गैस पर हर महीने 22 रु. बढ़ा रही हैं, पिछले एक साल में 266 रु. बढ़े

“बहुत हुआ महंगाई पर वार, अबकी बार मोदी सरकार” 2014 में मोदी सरकार का यह प्रमुख नारा हुआ करता था।

प्रधानमंत्री मोदी का वादा था की उनकी सरकार के आते ही महंगाई कम हो जाएंगी। लेकिन आज 7 साल बाद भी उनकी सरकार महंगाई घटाने की जगह बढ़ाने पर ज़ोर दे रही हैं।

रसोई गैस के दाम हर महीने 22 रुपए बढ़ रहे हैं जिसके हिसाब से पिछले एक साल में रसोई गैस के दाम 266.50 रुपए बढ़ गए हैं।

रसोई गैस पिछले साल अगस्त में 621 रूपए की आ रहा थीं लेकीन अब यही सिलेंडर 887.50 का आ रहा हैं।

रसोई गैस के बढ़ते दामों को लेकर यूथ कांग्रेस अध्यक्ष श्रीनिवास बी वी का कहना है कि “सिलिंडर का दाम 400₹ सुनकर सड़कों पर नागिन डांस करने वाले भाजपाई LPG सिलिंडर 900₹ होने के बाद नाले
से गैस निकालकर खाना बना रहे है?”

श्रीनिवास ने पूर्व पैट्रोलियम मंत्री धर्मेद्र प्रधान पर निशाना साधते हुए कहा कि “क्या बोला था पूर्व पेट्रोलियम मंत्री धर्मेन्‍द्र प्रधान ने सर्दी के कारण गैस के दाम बढ़े हैं। जैसे-जैसे मौसम बदलेगा दाम कम हो जाएंगे मंत्री जी मौसम भी बदल गया और आपका मंत्रालय भी, सिलिंडर अब 900₹ छू गया। आपके सर्दी वाले लॉजिक को क्या हुआ?

Related posts

Leave a Comment