Journo Mirror
विदेश

इस्राइली फौज की फायरिंग में 5 फिलस्तीनी मुसलामानों की मौत, सैकड़ों मुस्लिम नौजवान गैर कानूनी तरीके से पुलिस हिरासत में लिए

इस्राइली फौज की दहशतगर्दी खुलेआम ज़ारी हैं आए दिन मजलूम मुसलामानों को मौत के घाट उतारा जा रहा हैं तथा पुलिस हिरासत में लिया जा रहा हैं।

इस्राइली फ़ौज ने येरूशलम के पास एक गांव में छापामार कार्रवाई करते हुए फायरिंग कर दी जिसमें पांच मुस्लिम नौजवानों की मौत हो गई।

इस्राइल से लगती सीमा वेस्ट बैंक के पास के गांवों में इस्राइली फ़ौज काफी दिनों से मुसलमानो पर ज़ुल्म कर रहीं हैं. इस्राइली फ़ौजी रात में मुसलमानो के घरों में छापा मार कर मुस्लिम नौजवानों को हिरासत में ले लेते हैं।

उसके बाद इस्राइली फ़ौज उनपर हिरासत में जुल्म करती है तथा अक्सर मुस्लिम नौजवानों की गोलियां लगीं हुई लाशे मिलती हैं।

फिलिस्तीन मुसलमानो की मौत पर हमास ने इस्राइल को चेतावनी देते हुए कहा है कि “हम फिलिस्तीन नागरिकों की मौत का बदला इजरायल से जरुर लेंगे”.

हमास के प्रवक्ता फॉजी बारहौम ने कहा है कि यह हमला वेस्ट बैंक और यरुशलम के लोगों को संदेश देता है कि हम सभी हथियार के बल पर इजरायल की सेना से जंग लड़ें और शहीदों का बदला खून से लें। वेस्ट बैंक की रक्षा अब हम लोगों को अपने खून और हथियारों से करनी होंगी।

Related posts

Leave a Comment