अफगानिस्तान से अमेरिकी फौज जाते जाते भी मासूमों को मार कर जा रहीं हैं अपने आप को मानवता का हितेषी बताने वाला अमेरिका हजारों अफगानियों का कातिल हैं यह बात उसने जाते जाते साबित भी कर दी।
काबुल में हुए बम धमाके का बदला लेने के लिए अमरीका ने काबुल में रॉकेट से जबरदस्त हमले किए। अमरीका के इस हमले में 9 बेकसूर अफगानी नागरिक भी मारे गए जिनमे 6 मासूम बच्चे भी शामिल हैं।
अमेरिका ने आतंकवादियों की आड़ में हजारों अफगानियों का कत्ल किया हैं इसका यह जीता जागता उदाहरण हैं।
अफगानिस्तान से जाते जाते भी अमरीका 9 बेकसूर लोगों को मौत के घाट उतार गया। जिनमे बच्चे भी शामिल हैं।
सोशल एक्टिविस्ट मुस्लिम शिरजाद के अनुसार “काबुल में आज अमेरिकी रॉकेट हमले में 6 बच्चों समेत एक ही परिवार के 9 सदस्यों की मौत हो गई।”
GRAPHIC VIDEO ⚠️
Burnt 9 bodies, most of them unrecognizable. U.S rocket attack killed 9 members of a family including 6 children today in Kabul. pic.twitter.com/hyqL0mCJ42— Abu Muslim Shirzad (@MuslimShirzad) August 29, 2021
पत्रकार सी जे वरलेमैन ने काबुल में अमेरिकी रॉकेट हमले में मारे गए 9 अफगानों की पहचान कर ली है जिनके नाम इस प्रकार हैं
1: ज़ेमारे, दुभाषिया
2: नसीर, सेना अधिकारी
2: ज़मीर, दुकानदार
4: फैसल, छात्र
5: फरजाद, छात्र
6: आयत, 2 साल की
7: सुमाया, 2 साल की
8: आर्मिन, 4 साल का
9: बिन्यामेन, 3 साल का
Identities of the 9 Afghans killed by U.S rocket attack in Kabul:
1: Zemaray, Interpreter
2: Naseer, Army officer
2: Zameer, Shopkeeper
4: Faisal, Student
5: Farzad, Student
6: Ayat, 2 years old
7: Sumaya, 2 years old
8: Armin, 4 years old
9: Binyamen, 3 years old https://t.co/Tvq8e89Joc— CJ Werleman (@cjwerleman) August 30, 2021
सी जे वरलेमेन ने अमेरिकी सेना की आलोचना करते हुए कहा हैं कि “अगर मैं एक अफगान बच्चे को कैंडी सौंपते हुए एक अमेरिकी सैनिक की एक और तस्वीर देखता हूं, तो मैं उल्टी करने जा रहा हूं।”
If I see one more photo of an American soldier handing out candy to an Afghan child, I’m going to puke! https://t.co/HOY5I6t1LZ
— CJ Werleman (@cjwerleman) August 30, 2021