Journo Mirror
विदेश

अफगानिस्तान: अमेरिकी हवाई हमले में 9 अफगानियो की मौत, मरने वालों में 6 बच्चे भी शामिल

अफगानिस्तान से अमेरिकी फौज जाते जाते भी मासूमों को मार कर जा रहीं हैं अपने आप को मानवता का हितेषी बताने वाला अमेरिका हजारों अफगानियों का कातिल हैं यह बात उसने जाते जाते साबित भी कर दी।

काबुल में हुए बम धमाके का बदला लेने के लिए अमरीका ने काबुल में रॉकेट से जबरदस्त हमले किए। अमरीका के इस हमले में 9 बेकसूर अफगानी नागरिक भी मारे गए जिनमे 6 मासूम बच्चे भी शामिल हैं।

अमेरिका ने आतंकवादियों की आड़ में हजारों अफगानियों का कत्ल किया हैं इसका यह जीता जागता उदाहरण हैं।

अफगानिस्तान से जाते जाते भी अमरीका 9 बेकसूर लोगों को मौत के घाट उतार गया। जिनमे बच्चे भी शामिल हैं।

सोशल एक्टिविस्ट मुस्लिम शिरजाद के अनुसार “काबुल में आज अमेरिकी रॉकेट हमले में 6 बच्चों समेत एक ही परिवार के 9 सदस्यों की मौत हो गई।”

पत्रकार सी जे वरलेमैन ने काबुल में अमेरिकी रॉकेट हमले में मारे गए 9 अफगानों की पहचान कर ली है जिनके नाम इस प्रकार हैं

1: ज़ेमारे, दुभाषिया
2: नसीर, सेना अधिकारी
2: ज़मीर, दुकानदार
4: फैसल, छात्र
5: फरजाद, छात्र
6: आयत, 2 साल की
7: सुमाया, 2 साल की
8: आर्मिन, 4 साल का
9: बिन्यामेन, 3 साल का

सी जे वरलेमेन ने अमेरिकी सेना की आलोचना करते हुए कहा हैं कि “अगर मैं एक अफगान बच्चे को कैंडी सौंपते हुए एक अमेरिकी सैनिक की एक और तस्वीर देखता हूं, तो मैं उल्टी करने जा रहा हूं।”

Related posts

Leave a Comment