रमजान के महीने से ठीक पहले सऊदी सरकार ने 70 वर्ष से अधिक की उम्र के लोगों के लिए उमराह करने पर पूरी पाबंदी लगा दी है ये पाबंदी सऊदी अरब के नागरिकों के साथ पूरे दुनिया से उमराह करने वाले लोगों के उपर लगाई गई है।
सऊदी अरब स्वास्थ विभाग के तरफ़ से उमराह के लिए उसी को परमिट जारी की जाएगी जिनके पास हाल ही का “कोरोना नेगेटिव” का सर्टिफिकेट हो।
सऊदी अरब स्वास्थ विभाग ने पहले ही हज और उमराह करने वाले इच्छुक लोगो को कोविड–19 टीकाकरण की सलाह दी थी सऊदी अरब सरकार अब टीकाकरण की अनिवार्यता को लेकर विचार कर रही है। जिसके बाद जो हज या उमराह पर जाना चाहते है उनको पूर्व से टीकाकरण ज़रूरी होगा।
सऊदी अरब प्रशासन ने ये निर्णय कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए लिया गया है।