उत्तर प्रदेश के गाज़ियाबाद में आसिफ नाम के मुस्लिम बच्चे को मंदिर से पानी पीने पर बेरहमी से पीटा गया था जिस पर जमीयत उलमा ए हिन्द ने जमकर विरोध किया था।
जमीयत उलमा ए हिन्द के राष्ट्रीय महासचिव मौलाना महमूद मदनी ने आसिफ के ऊपर हुए हमले पर बोलते हुए कहाँ कि “तुम मंदिर बंद करो हम मस्जिदों में पानी पिलाने का इंतेज़ाम करेंगे।”
मौलाना महमूद मदनी ने एक टीवी चैनल को इंटरव्यू देते हुए कहाँ कि इस्लाम अमन और शांति का मज़हब है हम नफरत का जवाब मुहब्बत और दुश्मनी का जवाब दोस्ती से देंगे।
हम नफरत का जवाब नफरत से नही देंगे हम सभी धर्मो के लोगों के लिए मस्जिदें खुली रखेंगे तथा हम सभी मस्जिदों से पानी पिलाना एवं खाना खिलाना शुरू करेंगे।
देश में बढ़ती नफरत के खिलाफ मौलाना महमूद मदनी का यह जवाब चारों तरफ खूब चर्चा में है। तथा सोशल मीडिया पर जमीयत उलमा ए हिन्द की जमकर तारीफ हो रही है।