बिहार की ऐतिहासिक धरोहर खुदा बख्श लाइब्रेरी को बचाने की मुहिम लगातार तेज़ होती जा रही है। तथा नीतीश कुमार सरकार के इस फैसले का जमकर विरोध हो रहा है।
वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास ने खुदा बख्श लाइब्रेरी को बचाने के लिए अपना पुलिस पदक राष्ट्रपति को वापस लौटाने का फैसला लिया है।
आईपीएस अमिताभ कुमार दास बिहार विप्लबी परिषद के चेयरमैन है इन्होने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को पत्र लिखकर अपना पुलिस पदक वापस लौटाने का निर्णय लिया है।
अमिताभ कुमार दास का कहना है कि बिहार के नालायक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भ्रष्ट ठेकेदार एवं टेंडर माफिया के आदेश पर पटना की ऐतिहासिक खुदा बख्श लाइब्रेरी तोड़ने का फैसला लिया है।
खुदा बख्श लाइब्रेरी इंसानियत की विरासत है तथा गंगा-जमनी तहजीब की विरासत है। पुस्तक प्रेमी होने के नाते मुझें सरकार के इस फैसले से गहरा सदमा लगा है इसलिए में सरकार के इस फैसले के खिलाफ अपना पुलिस पदक वापस लौटा रहा हूं।
नीतीश कुमार सरकार का कहना है कि खुदा बख्श लाइब्रेरी सड़क निर्माण की राह में रोड़ा बन रही है इसलिए इसको तोड़ना जरूरी है।