Journo Mirror
India Politics

AIMIM सांसद इमतियाज़ जलील ने कोरोना से लड़ने के लिए एम्बुलेंस दान दी तथा 20 हज़ार लीटर लिक्विड ऑक्सीजन टैंक की स्थापना की

देश में बढ़ते कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए केन्द्र एवं राज्य सरकारे विफल हो रही है जिसके कारण कोरोना बहुत तेज़ी से पैर पसार रहा है।

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस ने खतरनाक रूप धारण कर लिया है प्रतिदिन हज़ारो की संख्या में कोरोना संक्रमित मरीजों की तादात बढ़ती जा रही है ऐसे में औरंगाबाद के सांसद ने अपनी जिम्मेदारी समझते हुए मदद का हाथ बढ़ाया है।

ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुसलीमिन के औरंगाबाद से सांसद इमतियाज़ जलील ने अपने क्षेत्र के लोगों के लिए एक एम्बुलेंस एवं 20 हज़ार लीटर लिक्विड ऑक्सीजन दान की है।

इमतियाज़ जलील का कहना है कि में अपने शहर के लोगों के लिए एक एम्बुलेंस दान कर रहा हूँ मुझें मालुम है कि यह काफ़ी नही है लेकिन हम प्रयास कर रहे है जितनी मदद हो सके उतनी करें।

इमतियाज़ जलील के अनुसार मुझें खुशी हो रही है कि हमने औरंगाबाद के सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में 20 हज़ार लीटर तरल ऑक्सीजन टैंक की स्थापना की। जिससे कुल ऑक्सीजन टैंक की क्षमता 30 हज़ार लीटर हो जाएंगी तथा 200 ऑक्सीजन बेड बढ़ाने में मदद करेगी।

Related posts

Leave a Comment