देश में बढ़ते कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए केन्द्र एवं राज्य सरकारे विफल हो रही है जिसके कारण कोरोना बहुत तेज़ी से पैर पसार रहा है।
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस ने खतरनाक रूप धारण कर लिया है प्रतिदिन हज़ारो की संख्या में कोरोना संक्रमित मरीजों की तादात बढ़ती जा रही है ऐसे में औरंगाबाद के सांसद ने अपनी जिम्मेदारी समझते हुए मदद का हाथ बढ़ाया है।
ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुसलीमिन के औरंगाबाद से सांसद इमतियाज़ जलील ने अपने क्षेत्र के लोगों के लिए एक एम्बुलेंस एवं 20 हज़ार लीटर लिक्विड ऑक्सीजन दान की है।
इमतियाज़ जलील का कहना है कि में अपने शहर के लोगों के लिए एक एम्बुलेंस दान कर रहा हूँ मुझें मालुम है कि यह काफ़ी नही है लेकिन हम प्रयास कर रहे है जितनी मदद हो सके उतनी करें।
As the MP of Aurangabad I am donating an ambulance to our city. It is not enough but it is the need of the hour. I am doing my bit, you should too.
The details of the ambulance will be posted in two days time. Stay safe! pic.twitter.com/FO3BaOFquj
— Imtiaz Jaleel (@imtiaz_jaleel) April 20, 2021
इमतियाज़ जलील के अनुसार मुझें खुशी हो रही है कि हमने औरंगाबाद के सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में 20 हज़ार लीटर तरल ऑक्सीजन टैंक की स्थापना की। जिससे कुल ऑक्सीजन टैंक की क्षमता 30 हज़ार लीटर हो जाएंगी तथा 200 ऑक्सीजन बेड बढ़ाने में मदद करेगी।
Happy to announce installation of additional 20k litres of liquid oxygen tank in super speciality hospital at Aurangabad. With this total oxygen tank capacity will be 30k litres and will help in increasing 200 oxygen beds . pic.twitter.com/HLasb7L7X2
— Imtiaz Jaleel (@imtiaz_jaleel) April 17, 2021