Journo Mirror
India Politics

हमास ने इस्राएल के तीन बड़े शहरों को बनाया निशाना दागे 300 रॉकेट, तेल टैंकर तबाह, 30 से ज़्यादा मौतें

इसरायली सेना द्वारा फलीस्तीनी नागरिकों पर ढाए जा रहे ज़ुल्म के खिलाफ अब फलीस्तीनी संगठन हमास ने कड़ा रुख अपना लिया है। इसरायली हमले के जवाब में हमास ने इस्राएल के तीन बड़े शहरों को निशाना बनाते हुए 300 से ज़्यादा राकेट दागे।

हमास ने इस्राएल की राजधानी तेल अवीव, एशकेलोन और होलोन शहर को निशाना बनाया और 300 से ज़्यादा राकेट से हमला किया। बताया जा रहा है कि इस हमले में 30 से ज़्यादा इस्राएली नागरिक मारे गए हैं। जिसमें एक भारतीय महिला की भी मौत हुई है। ये महिला केरल की रहने वाली है।

अंतरष्ट्रीय समाचारों के अनुसार इस्राएल की राजधानी तेल अवीव में स्थित एक बहुत बड़ा तेल टैंकर तबाह हो गया है। बताया जा रहा है कि हमास के इन हमलों से इस्राएल को भारी नुकसान हुआ है। इन हमलों में हुए नुकसान से इस्राएल बुरी तरह बौखला गया है।

इजराइल का कहना है कि इन हमलों के जवाब में इस्राएल ने भी ग़ाज़ा पट्टी के ऊपर 150 हमले किये हैं। इस्राएल का कहना है कि उन्होंने ग़ाज़ा में स्थित एक बहुमंजिला इमारत ध्वस्त कर दिया है। उन्होंने दावा किया है कि इस बिल्डिंग में हमास का आर्मी डिफेंस सिस्टम का कार्यालय था।

इस्राएली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और डिफेंस मिनिस्टर बेनी गेंटज ने चेतावनी देते हुए कहा है कि हमास को इन हमलों की भारी कीमत चुकानी पड़ेगी।
नेतन्याहू ने कहा “हमास सिर्फ एक बात समझ ले कि उन्हें इन हमलों की भारी कीमत चुकानी पड़ेगी”

गौरतलब है कि रमज़ान के महीने के आखरी जुमे के दिन इस्राएली फौज ने अल अक़्सा मस्जिद के अंदर घुसकर नमाज़ियों को मारा पीटा, आंसू गैस के गोले दागे और गोलियां भी चलाई। उसके बाद से ही इस्राएली सेना और फलीस्तीनी नागरिकों के बीच तनाव की स्तिथि बनी हुई थी।

Related posts

Leave a Comment