इस्राएली सेना और फलीस्तीनी नागरिकों के बीच चल रहे हिंसक झड़प ने अब युद्ध का रूप ले लिया है। इसरायली सेना द्वारा ढाए जा रहे ज़ुल्म के जवाब में फलीस्तीनी संगठन हमास ने इस्राएल के तीन शहरों को निशाना बनाते हुए 300 से ज़्यादा रॉकेट दागे थे। जिसमें इस्राएल को भारी नुकसान हुआ था। इससे इजराइल बुरी तरह बौखला गया है। जवाबी कार्यवाई करते हुए इजराइल ने फिलिस्तीन पर मिसाइलों से हमला करना शुरू कर दिया है। इजराइल के इस जवाबी कार्यवाई में सैंकड़ों फिलिस्तीनियों ने अपनी जान गवां दी है।
इजराइल द्वारा ढाए जा रहे ज़ुल्म के बीच आज मस्जिद अल अक़्सा में हज़ारों लोगों ने एक साथ ईद की नमाज़ पढ़ी। वहां से आ रही तस्वीरों को देखकर लग रहा है कि इस्राएल भले ही लाख कोशिश कर ले लेकिन फिलिस्तीन के नागरिकों के हौसलों को नही हरा सकता और न ही मस्जिद अल अक़्सा से मुसलमानों को बेदखल करने की अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो सकता है।
‘मस्जिद अल अक़्सा’ में ईद की खूबसूरत तस्वीरें
1.
2.
3.
4.
5.
6.
7.8.
9.
10.
11.
12.
13.
14
15.