Journo Mirror
India

मध्य प्रदेश: शादी से इंकार करने पर सुभाष ने मुस्लिम प्रेमिका और उसके पिता को मारी गोली, फेसबुक पोस्ट में लिखा- “प्यार में मिला धोखा, इसलिए ठोका”

मध्य प्रदेश की रहने वाली मुस्लिम लड़की ने सुभाष नाम के प्रेमी से शादी करने से मना किया तो उसने लड़की, उसके पिता और भाई को गोली मार दी।

घटना शाजापुर के बेरछा इलाके की है. बिहार पुलिस में कांस्टेबल सुभाष खराड़ी का मुस्लिम लड़की शिवानी खान के साथ अफेयर था. किसी कारण से लड़की ने प्रेमी के साथ शादी करने से मना कर दिया तथा घरवालों की मर्जी से कहीं और शादी करने लगीं।

इस बात की जानकारी जब सुभाष को लगी तो वह बदला लेने के लिए देर रात को युवती के घर आ गया और सीढ़ी लगाकर खिड़की के रास्ते से युवती के घर की पहली मंजिल में घुस गया।

घर में घुसते ही उसने फायरिंग शुरू कर दी और प्रेमिका को देखते ही उस पर गोली चला दी. उसके बाद भाई और पिता को भी गोली मारकर वहां से फरार हो गया।

इस हमले में युवती के पिता ज़ाकिर खान की तो मौके पर ही मौत हो गईं. वहीं शिवानी खान और उसके भाई का अस्पताल में इलाज चल रहा हैं।

इस हत्याकांड को अंजाम देने के बाद आरोपी ने फेसबुक पर एक पोस्ट शेयर की, “जिसमें लिखा ‘प्यार में मिला धोखा, इसलिए ठोका, उसको तो ऐसा दर्द दिया है जो कभी नहीं भूल पाएगी।”

आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस ने बताया कि, आरोपी ने बेरझा रेलवे स्टेशन में चलती ट्रेन के आगे कूदकर सुसाइड कर लिया।

Related posts

Leave a Comment