Journo Mirror
भारत

12 मुसलमानों को मिलेगा स्पेशल ऑपरेशन मेडल, केंद्रीय गृह मंत्रालय ने किया एलान

राष्ट्रीय एकता दिवस के मौके पर भारत के 12 मुस्लिम पुलिसकर्मियों को स्पेशल ऑपरेशन मेडल से सम्मानित किया जाएगा, केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राष्ट्रीय एकता दिवस के मौके पर साल 2023 के लिए केंद्रीय गृह मंत्री विशिष्ट अभियान पदक के लिए अलग अलग राज्यों से कुल 12 मुसलमानों को चुना गया हैं।

इस पुरस्कार से सम्मानित होने वालों में सीआरपीएफ के कमांडेंट मौहम्मद खालिद खान, एनसीबी के इंटेलिजेंस ऑफिसर शारिक उमर, आंध्र प्रदेश के इंस्पेक्टर शेक सरदार घानी, झारखंड के सब इंस्पेक्टर जमील अंसारी।

तेलंगाना के हेड कांस्टेबल शेख़ अजरूद्दीन, पीसी मौहम्मद खाजा मोइनुद्दीन, पीसी मौहम्मद इम्तियाज़, सब इंस्पेक्टर मौहम्मद यूसुफ, पीसी इम्तियाज़ पाशा शेख़, पीसी मौहम्मद शब्बीर पाशा।

पश्चिम बंगाल के कांस्टेबल अब्दुल मजीज शेख़, उत्तराखंड के इंस्पेक्टर अब्दुल कलाम शामिल हैं।

आपको बता दें कि 23 जुलाई 2018 को केंद्रीय गृह मंत्री के विशेष अभियान से के ज़रिए इस पदक की शुरुआत हुई थी. यह पदक पूरे भारत में पुलिस बल, केंद्रीय पुलिस बल, केंद्रीय सशस्त्र बल और सुरक्षा संगठन को प्रदान किया जाता है।

यह पदक अपने कार्यक्षेत्र में बेहतर अभियान का संचालन, आतंकवाद के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, नशीले पदार्थ की रोकथाम और बचाव कार्यों के लिए विशेष अभियानों को सफल बनाने वाले जवानों को दिया जाता हैं।

Related posts

Leave a Comment