देशभर के किसान कृषि कानूनों के विरोध में कई महीनों से आंदोलन कर रहे है। लगातार सरकार द्वारा बलपूर्वक किसानों को हटाने की कोशिश की जा चुकी है लेकिन किसानों का हौसला कम नही हुआ।
राजधानी दिल्ली की सीमाओं पर बैठे किसानों की सरकार से सिर्फ एक ही मांग है कि तीनों कृषि कानूनों को बिना शर्त वापस लिए जाएँ ताकि देश का किसान खुशहाल जीवन जी सकें।
किसान नेता राकेश टिकैत ने केन्द्र सरकार को चेतावनी देते हुए कहाँ है कि “किसान दिल्ली की सीमाओं को छोड़ने वाला नहीं है, किसान एक ही शर्त पर लौट सकता है, तीनों कानून रद्द कर दो और एमएसपी पर कानून बना दो।”
किसान दिल्ली की सीमाओं को छोड़ने वाला नहीं है, किसान एक ही शर्त पर लौट सकता है, तीनों कानून रद्द कर दो और एमएसपी पर कानून बना दो..।
— Rakesh Tikait (@RakeshTikaitBKU) May 30, 2021
भाजपा सरकार कोरोना महामारी का सहारा लेकर किसान आंदोलन को कमज़ोर करके उन्हे दिल्ली की सीमाओं से हटाना चाहती है। सरकार का कहना है कि वर्तमान समय आंदोलन के लिए सही नही है।
भाजपा सरकार के इस बयान पर किसान नेता राकेश टिकैत का कहना है कि “जब कोरोना काल में कानून बन सकते है तो रद्द क्यो नही हो सकते?”
आंदोलन लंबा चलेगा, कोरोना काल में कानून बन सकते हैं तो रद्द क्यों नहीं हो सकतें ।
— Rakesh Tikait (@RakeshTikaitBKU) May 29, 2021