Journo Mirror
भारत राजनीति

अम्बेडकर जयंती को ‘मूर्ख दिवस’ के रूप में मना रहा है भाजपा IT सेल, हंसराज मीना बोले ‘जो संविधान को नहीं मानते वे नेपाल चले जाएं।’

आज अम्बेडकर जयंती है। आज ही के दिन 1891 को डॉक्टर भीम राव अंबेडकर जी का जन्म हुआ था। भारत की आज़ादी के नायक और वंचित समाज के भगवान कहे जाने वाले बाबा साहेब अम्बेडकर की याद में आज पूरा देश ‘अम्बेडकर जयंती’ मना रहा है। इस दिन को अम्बेडकर जयंती के रूप में याद किया जाता है।

जिस जातिवाद और सामंतवाद के खिलाफ बाबा साहेब ने एक लंबी लड़ाई लड़ी थी वो अब भी हमारे बीच मौजूद है। इसका एक नमूना आज ट्विटर पर देखने को मिल रहा है। पूरा देश बाबा साहेब को वंचित और शोषित वर्ग को न्याय दिलाने वाले नायक के रूप में याद कर रहा है। वहीं एक वर्ग ऐसा भी है जो इस जातिवाद का जनक है वे आज बाबा साहब की जयंती को ‘मूर्ख दिवस’ के रूप में मना रहा है।

एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर ग्रह मंत्री अमित शाह और भाजपा के तमाम बड़े नेता अम्बेडकर जयंती मना रहा है वहीं दूसरी और भाजपा IT सेल इस दिन को ‘मूर्ख दिवस’ के रूप में मना रहा है। ट्विटर पर आज का ये ट्रेंड भाजपा और आरएसएस के संविधान, आरक्षण और दलित विरोधी चेहरे का पर्दाफाश कर रहा है।

#मूर्ख_दिवस ट्विटर पर दूसरे नंबर पर ट्रेंड कर रहा है। अब तक 1 लाख 17 हज़ार से ज़्यादा लोग इस हैशटैग के साथ ट्वीट कर चुके हैं। कुछ लोग #BlackDay भी ट्वीट कर रहे हैं।

पोलिटिकल एक्टिविस्ट “हंसराज मीना” ने इसपर कड़ी आपत्ति जताया है। उन्होंने लिखा है कि “जिन्हें बाबा साहब का बनाया हुआ संविधान स्वीकार नहीं है वो पाकिस्तान, नेपाल या थाईलैंड चला जाये। वरना हमारा बहुजन राज आने पर आपके लिए फांसी का कानून बनाया जाएगा।

Related posts

Leave a Comment