Journo Mirror
भारत

दिल्ली: मोहम्मदपुर गांव का नाम बदलकर माधवपुरम रखने की तैयारी, नगर निगम ने नाम बदलने के प्रस्ताव को अग्रिम मंजूरी दी

उत्तर प्रदेश से शुरु हुआ मुस्लिम पहचान और उर्दू नाम बदलने का सिलसिला अब दिल्ली पहुंच गया हैं. दिल्ली के मोहम्मदपुर गांव का नाम भी जल्द ही बदल दिया जाएगा।

भाजपा पार्षद भगत सिंह टोकस ने दक्षिण दिल्ली नगर निगम में मोहम्मदपुर गांव का नाम बदलकर माधवपुरम रखने का प्रस्ताव पेश किया था. जिसको दक्षिण दिल्ली नगर निगम ने हरी झंडी दे दी है।

दक्षिणी दिल्ली नगर निगम के महापौर मुकेश सूर्यन ने जानकारी देते हुए कहा हैं कि “मोहम्मदपुर गांव का नाम बदलकर माधवपुरम रखने के प्रस्ताव को अग्रिम मंजूरी दे दी गई है”।

इसके बाद अब यह प्रस्ताव अंतिम मंजूरी के लिए दिल्ली सरकार के राजस्व विभाग को भेजा जाएगा. जिसके बाद गांव का नाम बदलने की प्रक्रिया शुरु होगी।

फ़िलहाल देखना ये हैं कि क्या दिल्ली सरकार का राजस्व विभाग इस प्रस्ताव पर मुहर लगाता हैं या इसे ठुकरा देता हैं।

अगर दिल्ली सरकार इस प्रस्ताव को मंजूरी दे देती हैं. तथा गांव का नाम बदलकर मोहम्मदपुर से माधवपुरम कर दिया जाता हैं. तो अन्य गांवों से भी उर्दू नाम और मुस्लिम पहचान वाले नामों को बदलने की मांग उठ सकती हैं।

Related posts

Leave a Comment