Journo Mirror
भारत

हिजाबी गर्ल लामया माजीद ने मैसूर यूनिवर्सिटी में जीते 7 गोल्ड मेडल, जमकर हो रही है तारीफ

कर्नाटक से शुरू हुए हिजाब विवाद ने पूरे देश में साम्प्रदायिक तनाव का माहौल पैदा कर दिया है। हिजाब के विरोध की आड़ में मुस्लिम महिलाओं को निशाना बनाया जा रहा है। हिजाब पहनी मुस्लिम लड़कियों को क्लास रूम में जाने से भी रोका जा रहा है।

हाल ही में कर्नाटक हाई कोर्ट ने हिजाब को इस्लाम का ज़रूरी हिस्सा नहीं बताते हुए हिजाब पर प्रतिबंध लगा दिया है। इसके बाद से मुस्लिम हिजाबी लड़कियों को परीक्षा देने से रोके जाने की भी कई घटनाएं सामने आई हैं।

इसी बीच कर्नाटक की हिजबी गर्ल लामया माजीद ने मैसूर यूनिवर्सिटी में 7 गोल्ड मेडल जीतकर हिजाब विरोधियों के मुँह पर जोरदार तमाचा जड़ा है।

मूल रूप से कर्नाटक के मैंगलोर की रहने वाली हिजाबी गर्ल लामया माजीद ने 7 गोल्ड मेडल जीतकर माँ बाप का नाम रौशन किया है। मैसूर यूनिवर्सिटी के 102वें कॉन्वोकेशन में लामया माजीद को एमएससी बॉटनी(MSC Bootney) में 2 अन्य कैश इनाम दिया गया है।

माजीद फिलहाल मैंगलोर यूनिवर्सिटी से बॉटनी में एमएससी कर रही हैं। पौधों में पाए जाने वाली विभिन्न बीमारियों पर शोध करना चाहती है। इसके लिए माजीद ने इंग्लैंड के कई विश्वविद्यालयों में दाखिले के लिए अर्जी भी डाली है। अपनी शोध के माध्यम से वह किसानों की मदद करना चाहती हैं।

लाबया माजीद से पहले एक अन्य हिजाबी गर्ल बुशरा मतीन ने 16 गोल्ड मेडल जीतकर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया था। बुशरा मतीन कर्नाटक के रायचूर ज़िले के SLN इंजीनियरिंग कॉलेज की छात्रा हैं।

हिजाब पर बढ़ते विवाद के बीच लाबया माजीद और बुशरा मतीन के इस कारनामे की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हो रही है।

Related posts

Leave a Comment