Journo Mirror
भारत

अलीगढ़: हिजाब पहनकर कॉलेज पहुंची छात्राओं को गेट पर ही रोका, छात्राओं ने हिजाब उतारने से किया इंकार

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को संपन्न हुए अभी एक हफ्ता भी नहीं गुजरा हैं लेकिन हिजाब को लेकर विवाद फ़िर से शुरु हो गया हैं।

अलीगढ़ के श्री वार्ष्णेय डिग्री कॉलेज में हिजाब पहनकर कॉलेज पहुंची छात्राओं को प्रशासन ने गेट पर ही रोक दिया तथा कॉलेज में एंट्री नहीं करने दी।

विवाद उस वक्त बढ़ गया जब जुम्मा (शुक्रवार) को एक छात्रा हिजाब पहनकर कक्षा में आई जिसको देखकर एक छात्र भगवा वस्त्र पहनकर क्लास में पहुंच गया।

इन दोनों के बीच में काफ़ी बहस हुई जिसके बाद मामला प्रोक्टोरियल टीम तक पहुंचा और छात्रा द्वारा माफी मांगने पर मामला शांत हो गया।

इस घटना के बाद शनिवार को कॉलेज प्रशासन गेट पर ही तैनात हो गया और हिजाब पहनकर आ रहीं छात्रों को गेट पर ही रोक दिया तथा हिजाब उतारकर अंदर जानें को कहा।

कॉलेज प्रशासन के इस फैसले का छात्राओं ने विरोध किया तथा हिजाब उतारने से इंकार करते हुए वापस घर लौट गईं।

मुस्लिम छात्राओं का कहना हैं कि क्या अदब से आना गुनाह है? आखिर कॉलेज प्रशासन को दिक्कत क्यों हो रही है?

कॉलेज के प्रिंसीपल डॉक्टर अरुण कुमार का कहना हैं कि, जो बच्चे ड्रेस कोड का पालन नहीं करेंगे उनको महाविद्यालय में प्रवेश नहीं देंगे. हम एक नोटिफिकेशन जारी करेंगे कि बच्चे ड्रेस कोड में आएं।

Related posts

Leave a Comment