Journo Mirror
भारत राजनीति

मुस्लिम स्टूडेंट्स फेडरेशन और अंबेडकरवादी स्टूडेंट्स एसोसिएशन के गठबंधन ने जीता TISS मुंबई छात्र संघ चुनाव

टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज (TISS) मुंबई छात्र संघ चुनाव में इस बार दलित और मुस्लिम छात्र संगठन के गठबंधन ने धमाकेदार जीत दर्ज की हैं।

मुस्लिम स्टूडेंट्स फेडरेशन (MSF) और अंबेडकरवादी स्टूडेंट्स एसोसिएशन (ASA) के गठबंधन ने केंद्रीय पैनल के सात में से पांच पदों पर जीत हासिल करके इतिहास रच दिया हैं, इस जीत के बाद से मुख्य धारा की राजनीति में भी दलित-मुस्लिम गठबंधन बनाने की मांग ने जोर पकड़ लिया हैं।

अंबेडकरवादी स्टूडेंट्स एसोसिएशन के अतुल रवींद्र पाटिल ने 533 वोट हासिल कर अध्यक्ष पद पर जीत हासिल की. उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी को 34 वोटों से हराया हैं. महासचिव पद पर ASA की अफरा खानम एम ने जीत हासिल की, उन्होंने 559 वोट हासिल किए हैं।

एएसए के तेजस खैरा, एमएसएफ के मोहम्मद रफी खान और एएसए की अर्चना पीके ने क्रमशः ट्रेजर, साहित्यिक सचिव और खेल सचिव की सीटों पर भी जीत दर्ज की हैं।

केंद्रीय पैनल की दो सीटें, उपाध्यक्ष और सांस्कृतिक सचिव, प्रगतिशील छात्र मंच (पीएसएफ), आदिवासी छात्र मंच (एएसएफ) और पूर्वोत्तर छात्र मंच (एनईएसएफ) के गठबंधन ने जीती हैं।

Related posts

Leave a Comment