Journo Mirror
भारत

महाराष्ट्र: लव जिहाद के मामलों को लेकर विधानसभा में BJP के मंत्री ने बोला झूठ, RTI में एक भी मामला नहीं आया सामने

महाराष्ट्र विधानसभा में लव जिहाद के मामलों को लेकर हंगामा करने वाले भारतीय जनता पार्टी (BJP) के मंत्री मंगल प्रभात लोढ़ा खुद अपने ही जाल में फंस गए हैं।

बीते दिनों विधानसभा में मंत्री ने कहा था कि, महाराष्ट्र में एक लाख लव जिहाद के मामले मौजूद हैं, जिसको लेकर सपा विधायक अबू आसिम आजमी ने सवाल उठाए थे तथा इस मामले पर दोनों के बीच जमकर बहस भी हुई थीं।

बीजेपी मंत्री के इन आरोपों की सच्चाई जानने के लिए जब सपा विधायक रईस शेख ने मंत्रालय में आरटीआई दायर कर जवाब मांगा तो पता चला की महाराष्ट्र में अभी तक लव जिहाद का एक भी मामला सामने नहीं आया है।

पत्रकार सोहित मिश्रा के मुताबिक़, महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री मंगल प्रभात लोढ़ा ने विधानसभा में कहा कि महाराष्ट्र में 1 लाख लव जिहाद के मामले मौजूद हैं. लेकिन जब सपा विधायक रईस शेख ने मंत्री महोदय के ही मंत्रालय से जानकारी मांगी तो पता चला कि एक भी लव जिहाद का मामला अबतक नहीं मिला है. झूठा कौन? मंत्री या उनका मंत्रालय?

इस मामले पर सपा नेता अबू आसिम आजमी का कहना हैं कि, एक लाख लव जिहाद के मामलों का दावा करने वालों ने आज अपनी प्रेस कांफ्रेंस में ‘एक’, सिर्फ ‘एक’ केस ऐसा दिखाया जिसमे शायद जब लव था तो शादी की गई और जब लव ख़त्म हुआ तो वो जिहाद हो गया।

इस मामले की शिकायत पुलिस में या राज्य सरकार द्वारा गठित इंटर फेथ मैरिज कमिटी में क्यों नहीं की गई? इस हिन्दू लड़की के साथ अगर ज़्यादती हुई है तो इसे लाइए हम खुद आपके साथ पुलिस स्टेशन चलकर इसे इन्साफ दिलाएंगे. लेकिन ऐसे मामले सभी धर्मों में होते है, इसे एक समुदाय का षड्यंत बताकर उसे लव जिहाद का नाम देकर पूरे देश में मुस्लिम समाज के खिलाफ ज़हर फैलाना हर तरह से गलत है।

Related posts

Leave a Comment