Journo Mirror
भारत

ASI ने बिना इजाजत ज्ञानवापी मस्जिद के तहखाने की खुदाई की, मुस्लिम पक्ष पहुंचा कोर्ट

ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वे को लेकर एक बार फिर विवाद बढ़ गया हैं, इस बार विवाद की वजह भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग (ASI) को बताया जा रहा हैं।

जानकारी के मुताबिक़, एएसआई ने बिना इजाजत ज्ञानवापी मस्जिद परिसर के तहखाने की खुदाई शुरू कर दी, जिसपर मुस्लिम पक्ष ने कड़ी आपत्ति दर्ज़ कराई है।

मुस्लिम पक्ष का आरोप हैं कि एएसआई बिना इजाजत के ज्ञानवापी मस्जिद परिसर के तहखाने के साथ-साथ दूसरी जगहों पर भी खुदाई कर रहा हैं जिससे ढांचे के ढहने का खतरा पैदा हो सकता है।

भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग ने शनिवार को जिला न्यायाधीश अजय कृष्ण विश्वेश की अदालत में अर्जी दाखिल कर सर्वे पूरा करने के लिए आठ सप्ताह का समय और मांगा हैं।

हालांकि इस पर अंजुमन इंतेजामिया मस्जिद कमेटी ने अपनी आपत्ति दर्ज कराते हुए कहा कि, अदालत ने वैज्ञानिक तरीके से ही परिसर में सर्वे कराने का आदेश दिया था, एएसआई की टीम मलबा हटाकर सर्वे नहीं कर सकती।

Related posts

Leave a Comment