उत्तर प्रदेश में जैसे-जैसे चुनाव नज़दीक आते जा रहें हैं वैसे ही शरारती तत्वों द्वारा सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश की जा रहीं हैं।
मुजफ्फरनगर के जौला गांव में शरारती तत्वों द्वारा सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने के लिए मंदिर के आगे मांस का टुकड़ा फेंका गया।
मंदिर के सामने मांस के टुकड़े मिलने की ख़बर गांव में आग की तरह फेल गई तथा कुछ ही देर में मंदिर के सामने भारी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई।
मौका ए वारदात से कुछ लोगों ने एक किशोर को भागते हुए देखा तो उससे पकड़कर जब पूछताछ की तो वह गांव का निकला।
पुलीस पूछताछ में पता चला कि मंदिर के सामने मांस का टुकड़ा हिंदुओं ने ही फेंका था तथा यह कार्य गांव के ही राकेश नामक युवक ने किशोर से करवाया था।
पत्रकार अभिनव पांडे के अनुसार “मुजफ्फरनगर के जौला गांव में सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने के लिए वही पुरानी टैक्टिस अपनाई गई,
एक मंदिर के पास मांस के टुकड़े फेंके गए। आरोप में 4 लोग, स्थानीय युवक राकेश, उसकी पत्नी कुसुम, भाई राजेश और उसकी पत्नी अनारकली को पुलिस ने गिरफ्तार किया।
मुजफ्फरनगर के जौला गांव में सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने के लिए वही पुरानी टैक्टिस अपनाई गई,
एक मंदिर के पास मांस के टुकड़े फेंके गए।आरोप में 4 लोग, स्थानीय युवक राकेश, उसकी पत्नी कुसुम, भाई राजेश और उसकी पत्नी अनारकली को पुलिस ने गिरफ्तार किया।
— Abhinav Pandey (@Abhinav_Pan) September 10, 2021