Journo Mirror
भारत

बीजेपी नेता नूपुर शर्मा ने AIMIM नेता से “गणपति बप्पा मोरया” बोलने को कहा तो वारिस पठान बोले पहले आप “ला इलाहा इलल्लाह” बोलिए

भाजपा नेताओं द्वारा आए दिन मुस्लिम नेताओं और युवाओं को जय श्री राम एवं गणपति बप्पा मोरया बोलने के लिए फोर्स किया जाता हैं।

इस प्रकार की बाते आजकल आम हो चुकी खुलेआम मुसलामानों को हिंदू धर्म से संबंधित धार्मिक नारे लगाने के लिए फोर्स किया जाता है और ऐसा न करने पर मॉब लिंचिग भी की जाती हैं।

टीवी चैनलों की डिबेट में यह बाते डिबेट का ही हिस्सा मानी जाती है टाइम्स नाऊ की डिबेट में भी इसी प्रकार का वाकया देखने को मिला।

टाईम्स नाऊ की डिबेट में एआईएमआईएम नेता एवं पूर्व विधायक वारिस पठान एवं भाजपा नेता नूपुर शर्मा की जबर्दस्त डिबेट चल रहीं थीं।

जिसमे नूपुर शर्मा ने डिबेट का मुद्दा भटकाने के लिए वारिस पठान को जबरन गणपति बप्पा मोरया बोलने के लिए कहा जिसका वारिस पठान ने करारा जवाब देते हुए कहा कि पहले आप ला इलाहा इल्लल्हा मुहममदुर रसुल्लाह। जिसके बाद भाजपा परवक्ता शांत हो गईं।

वारिस पठान का कहना है कि “गणपति बप्पा मोरया बोलने से क्या कोरोना वायरस से जान गवाने वाले लोगों वापस आ जाएंगे, क्या गंगा में तैरने वाली लाशे वापस आ जाएगी, अगर ऐसा हो सकता है तो में बोल सकता हू।

Related posts

Leave a Comment