Journo Mirror
India Politics

पाकिस्तान में मंदिर तोड़े जाने पर प्रधानमंत्री इमरान खान निंदा करते है, भारत में मस्जिद शहीद होने पर मंदिर बनाया जाता है

पाकिस्तान में हिन्दू मंदिर तोड़े जाने पर प्रधानमंत्री इमरान खान ने ट्विट करके निंदा की है जिसकी चारों तरफ प्रशंसा हो रही है।

पाकिस्तान में बीते दिनों भीड़ द्वारा एक मंदिर पर हमला किया गया जिस दौरान मंदिर में तोड़ फोड़ की गई थी। यह घटना मदरसे के अपमान के विरोध मे हुई।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भोंग शहर में बीते दिनों से एक आठ वर्षीय हिन्दू बच्चे ने मदरसे की लाइब्रेरी में पेशाब कर दिया था जिसके कारण इलाके में तनाव की स्थिति पैदा हो गई तथा मुसलमानों ने इस घटना के विरोध में मंदिर में तोड़ फोड़ कर दी।

इस घटना की पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने निंदा करते हुए कहा है कि “मैं भुंग में गणेश मंदिर पर कल हुए हमले की कड़ी निंदा करता हूँ । मैंने पहले ही आईजी पंजाब को सभी दोषियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने और पुलिस की किसी भी लापरवाही के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए कहा है। सरकार मंदिर का फिर से निर्माण भी करेगी।

पत्रकार श्याम मीरा सिंह के अनुसार “पाकिस्तानी PM ने गणेश मंदिर तोड़े जाने की निंदा की है। मंदिर पुनर्निर्माण का काम शुरू हो गया है। वहीं भारत में साल 1992 में एक मस्जिद ज़मींदोज़ कर दी गई। मस्जिद बनाने की जगह वहाँ मंदिर बनाया जा रहा। उसके शिलान्यास की दूसरी सालगिरह पर भारतीय PM बधाई दे रहे हैं. दोनों खबर आज की हैं।”

श्याम मीरा सिंह के अनुसार “ऐसा नहीं है कि इमरान खान की निंदा से गणेश मंदिर टूटने का जुर्म कम हो जाता है या वे ऐसा करने से महान हो जाते हैं मगर उनके एक ट्वीट ने पाकिस्तान की हिंदू अवाम में एक भरोसा भरा होगा उनमें सुरक्षा की भावना बढ़ी होगी। PM के रूप में आप कुछ नहीं कर सकते तो कम से कम हौंसला दे सकते हैं।

पत्रकार श्याम मीरा सिंह ने कहा कि गणेश मंदिर की घटना कोई बहुत बड़ी घटना नहीं थी फिर भी वहाँ के PM ने ज़िम्मेदारी समझते हुए अपना स्टेटमेंट जारी किया लेकिन दिल्ली में बीते तीन दिन से लोग, 9 साल की बच्ची से हुए रेप और हत्या के ख़िलाफ़ प्रोटेस्ट कर रहे हैं न तो गृह मंत्रालय ने एक शब्द कहा, न प्रधानमंत्री ने।

Related posts

Leave a Comment