Journo Mirror
भारत

बनारस: कपड़ा व्यापारी महमूद आलम की हत्या कर लाश नहर में फेंकी, पुलिस ने अंजलि पांडेय, अनिरुद्ध पांडेय समेत 5 लोगों को गिरफ़्तार किया

उत्तर प्रदेश के बनारस में मुस्लिम कपड़ा व्यापारी महमूद आलम को बनारस से किडनैप कर मिर्जापुर में ले जाकर मार दिया गया. इस मामले में पुलिस ने एक महिला समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया हैं।

खबरों के मुताबिक 14 जनवरी को कपड़ा कारोबारी महमूद आलम BHU से अचानक लापता हो गए थे, इस बात की जानकारी उनके बेटे ने पुलिस को दी तो पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर ली।

पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू की तो पता चला महमूद का अपहरण कर हत्या कर दी गई हैं।

वाराणसी के एडिशनल पुलिस कमिश्नर संतोष कुमार सिंह के अनुसार, आरोपी प्रवीण एक साड़ी की दुकान में काम करता था जहां उसकी दोस्ती महमूद आलम से हो गई. उसने अमीर समझकर महमूद की किडनैपिंग का प्लान बनाया।

इस कहानी में प्रवीण ने अपने दोस्त अनिरुद्ध और उसकी पत्नी अंजलि, पिता और छोटा भाई को भी शामिल कर लिया, प्लान के तहत अंजलि ने बीमा एजेंट बनकर पहले महमूद से नजदीकियां बढ़ाई तथा BHU कैंपस के विश्वनाथ मंदिर के बाहर मिलने के लिए बुलाया, जहां उसका अपहरण कर लिया गया।

उसके बाद वह महमूद को मिर्जापुर ले जाने लगे तथा 20 लाख रुपए फिरौती की मांग की, पैसा न मिलने पर उन्होंने चुनार के पुल पर पहले महमूद का गला दुपट्टे और डाटा केबल से बांध कर मार डाला, फिर शव को पुल से गंगा में फेंक दिया।

पुलिस ने आरोपियों की कॉल डिटेल के आधार पर उनको गिरफ़्तार किया, तथा आगे की कार्यवाही चल रही है।

Related posts

Leave a Comment