Journo Mirror
भारत

पोपुलर लेखक विलियम्सजी मावेली हुए श्वेता मौर्या से प्रभावित, लिखी श्वेता इंस्पायर, ग्रीन क्वीन और स्काई इज द् लिमिट

किसी ने सच ही कहा है कि सफलता उन्हीं को मिलती है, जिनको उसे पाने का एक जुनुन सवार रहता है। यदि आप वास्तव में आत्मविश्वासी हैं और आप ने कुछ करने की ठान ली है तो यह आपके सफल बनने का आगाज है। ऐसी ही एक मिशाल कायम की है भारत की एक सशक्त नारी ने जिनका नाम है – श्वेता मौर्या।

श्वेता मौर्या वैसे से बहुत टैलेंटेड पर्सनलिटी है, जिन्होंने बहुत से बड़े-बड़े अवॉर्ड अपने नाम किए हैं, परंतु वे पारिवारिक दृष्टिकोण से भी एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। वे एक विवाहित महिला हैं, उनके दो बच्चे भी हैं, इन सभी जिम्मेदारियों के बाद भी उन्होनें भारत का नाम विश्व पटल पर रोशन किया है और उनकी यह यात्रा जारी है।

श्वेता मौर्या से प्रभावित होकर भारत के प्रसिद्ध लेखक विलियम्सजी मावेली द्वारा 3 पुस्तकों को लिखा गया, जो कि पूर्णतः श्वेता मौर्या, उनकी उपलब्धियों एवं उनके द्वारा किए गए सामाजिक कार्यों को दृष्टिगोचर करते हुए लिखी गई हैं। इस पुस्तक संग्रह में Shweta Inspire , Green Queen एवं Sky is the Limit सम्मिलित हैं। ये तीनों पुस्तक जनवरी 2022 में प्रकाशित की गई है, जिसमें लेखक ने कविताओं के माध्यम से अपने विचार प्रस्तुत किए हैं, जो कि श्वेता मौर्या को समर्पित है।

प्रथम पुस्तक श्वेता इंस्पायर में लेखक ने बताया है कि श्वेता मौर्या ने जिस प्रकार से अपने आप को शिखर तक पहुँचाया, अपनी एक पहचान स्थापित की, वह किसी प्रेरणा से कम नहीं है, क्योंकि उन्होनें अपने पत्नी और मातृत्व कर्तव्यों के साथ-साथ अपने करियर को बनाया है।

वही दूसरी पुस्तक “ग्रीन क्वीन” में लेखक ने श्वेता मौर्या द्वारा किए गए क्लाइमेट चेंज एवं पर्यावरण के प्रति अनुकूलित कार्यों का वर्णन किया है। वास्तव में पृथ्वी की सुंदरता प्रकृति एवं पर्यावरण से है। पर्यावरण की रक्षा करना, पर्यावरण को बढ़ावा देना जीवनदान के समान है। श्वेता मौर्या ने भी पर्यावरण के प्रति बहुत से अनुकूलित कार्य किए हैं, जिस कारण उन्होनें “ग्रीन क्वीन” टाइटल को अपने नाम किया है।

इसी प्रकार तीसरी पुस्तक “स्काई इज द् लिमिट” में लेखक ने बताया है कि जैसे आकाश को नहीं मापा जा सकता है उसी प्रकार से श्वेता मौर्या के टैलेंट एवं उनके विचारों को मापना संभव नहीं है। वे अपनी उपलब्धियों के बल पर आकाश को छू रही हैं।

आपको बताना चाहेंगे कि श्वेता मौर्या भारत के बंगलौर राज्य से ताल्लुक रखती हैं, जिनको मॉडल, एंटरप्रीनर, अम्बेसेडर, अल्ट्रा मैराथनर एक प्रकार से कहे तो ऑलराउण्डर के रूप में पहचान मिली है। उन्हें अब तक बहुत से नेशनल एवं इंटरनेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया जा चुका है।

Related posts

Leave a Comment