भारत को तरक्की की राह दिखाने वाले एवं अंग्रेजों के सामने सीना तानकर खड़े रहने वाले मुस्लिम बादशाह और राजाओं की फ़ोटो लहराना भी अब अपराध हो गया हैं।
मुंबई में मुगल शासक हज़रत औरंगजेब और हज़रत टीपू सुल्तान की फोटो लेकर डांस करने पर पुलिस ने 8 लोगों पर एफआईआर दर्ज कर दी हैं।
मामला मुंबई के मंगरुलपीर कस्बे का हैं, यहां पर 1 जनवरी से हयात दादा कलंदर दरगाह में उर्स मनाया जा रहा है. इसी दौरान 14 जनवरी की रात को संदल जुलूस निकाला जा रहा था, तो कुछ लोगों ने अपने हाथों में मुगल बादशाह हज़रत औरंगजेब एवं शेर ए मैसूर हज़रत टीपू सुल्तान के पोस्टर लेकर नाचना शुरू कर दिया था।
इस घटना का वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो हिंदू संगठनों के लोगों इसका विरोध करना शुरू कर किया. जिसके बाद कुछ संगठनों ने हज़रत औरंगज़ेब का पुतला भी जलाया।
हिंदू संगठनों के विरोध पर पुलिस ने 8 लोगों पर केस दर्ज़ कर लिया।