Journo Mirror
भारत

भोपाल: तब्लीगी जमात के इज्तिमा में जुटे 20 लाख लोग, आज होगी दुआ

मध्य प्रदेश के भोपाल स्थित ईंटखेड़ी में तब्लीगी जमात के इज्तिमा का सोमवार को आखिरी दिन हैं. दुआ होने के बाद देश भर से जुटे लाखों लोग अपने अपने घरों की तरफ़ लौट जाएंगे।

अनुमान लगाया जा रहा हैं कि इस बार तब्लीगी जमात के इज्तिमा में लगभग 20 लाख के करीब लोग जुटे हैं. कोरोना काल के बाद यह तब्लीगी जमात का सबसे बड़ा इज्तिमा हैं।

इज्तिमा की शुरूआत 18 नवंबर को हुई थीं तथा 21 नवंबर को दुआ के बाद कार्यक्रम संपन्न हो जाएगा।

इज्तिमा में देशभर से जमातें आई थीं तथा तब्लीगी जमात के ज़िम्मदारों ने तकरीरें (अल्लाह और रसूल की बात) की।

आपको बता दें कि, इज्तिमा के लिए 300 एकड़ में पंडाल बनाया गया था, या फिर यह कह सकते हैं कि एक मिनी शहर बसाया गया था. 17 किलोमीटर लंबी पाइपलाइन, साढ़े चार हजार टॉयलेट और 17 हजार लोगों को एक साथ वजू करने की व्यवस्था भी की गई थीं. यह तब्लीगी जमात का 73वां इज्तिमा हैं।

Related posts

Leave a Comment