देश में बढ़ती नफरत, हिंसा और बेरोजगारी के खिलाफ़ कांग्रेस पार्टी द्वारा अयोजित भारत जोड़ों यात्रा को अपार जनसमर्थन मिल रहा हैं. अब तक यात्रा जिन राज्यों से गुजरी वहां राहुल गांधी के साथ लाखों लोग जुड़ते जा रहें हैं।
भारत जोड़ों यात्रा को मिल रहें अपार जनसमर्थन को देखते हुए कांग्रेस राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने अन्ना आंदोलन का हिस्सा रहें लोगों को सलाह देते हुए भारत जोड़ों यात्रा से जुड़ने के लिए कहा हैं।
इमरान प्रतापगढ़ी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, “वो तमाम सामाजिक सरोकारों से जुड़े अलग अलग क्षेत्रों के नामचीन लोग जिन्होंने रामलीला मैदान पँहुच कर अन्ना ऑंदोलन को समर्थन किया था अब उन्हें प्रायश्चित करते हुए BharatJodoYatra में राहुल जी के साथ पदयात्रा ज़रूर करनी चाहिए।”
आपको बता दें कि, अन्ना आंदोलन के दौरान बहुत सारे सामाजिक कार्यकर्ता और अभिनेताओं ने रामलीला मैदान पहुंचकर उस वक्त की सरकार का विरोध किया था।
लेकीन आज वह सभी लोग अपने घरों में बैठे हैं क्योंकि उन्हें कहीं न कहीं बीजेपी सरकार से डर लगा रहता हैं. अगर वह कांग्रेस की भारत जोड़ों यात्रा में शामिल हुए तो बीजेपी उनपर बदले की भावना से कार्यवाही कर सकती हैं।